वन्य प्राणी विभाग हमीरपुर के सौजन्य से होम स्टे आनर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

वन्य प्राणी विभाग हमीरपुर के सौजन्य से होम स्टे आनर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

वन्य प्राणी विभाग हमीरपुर के सौजन्य से होम स्टे आनर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन 


वलजीत: ठाकुर फतेहपुर     

वन मण्डल वन्य प्राणी विभाग हमीरपुर एवम् वन्य प्राणी परिक्षेत्र धमेटा के सौजन्य से होम स्टे आनर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जम्मू कश्मीर औधोगिक एवम् तकनीकी सलाह कार समिति के माध्यम से ग्राम पंचायत धमेटा में दिनांक 16 फरवरी से 20 तक चलाया गया! इस कार्य क्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाना है! इस कार्य क्रम में 25 स्थानीय प्रतिभागियों ने भाग्य लिया ! इस कार्य क्रम में मुख्य रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी परमानन्द, वन रक्षक सुनील, आशीष, और शाखा प्रबंधक जम्मू कश्मीर रुप लाल परमार, दलजीत सरोज शर्मा ने अपने अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी! कार्य क्रम में पहुंचे जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने भी अपने विभाग द्वारा चलाइ जा रही योजनाओं की जानकारी दी और लोगों को होम स्टे जैसे कारोबार को शुरू करने पर कहा! मुख्य अतिथि ने कहा की इस प्रकार के प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने की भावना पैदा करना है! इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निम्न प्रतिभागियों ने वरुडू राम सेवा सिह, रविन्द्र कुमार, हरभजन बिक्रांत , आशा, रजनी, गुड डी, प्रवेश, पुजा, स्नेह, रेखा, अंजू आदि ने प्रशिक्षण लिया !

कोई टिप्पणी नहीं