चम्बा के युवा अब आपदा के दौरान बचाव से गुर सीखेंगे - Smachar

Header Ads

Breaking News

चम्बा के युवा अब आपदा के दौरान बचाव से गुर सीखेंगे

चम्बा के युवा अब आपदा के दौरान बचाव से गुर सीखेंगे 


चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /  जिला चम्बा के युवा अब आपदा के दौरान बचाव से गुर सीखेंगे। जिला मुख्यालय चम्बा से युवाओं का दल पर्वतारोहण संस्थान भरमौर के लिए रवाना हो गया है। युवाओं को रवाना करने से पूर्व उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने उन्हें आवश्यक टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान सभी को सतर्क रहने की आवश्यक्ता होती है। आपदा से बचाव के लिए सभी को प्रशिक्षित होना होगा ताकि नुक्सान को कम किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद एडवांस प्रशिक्षण ग्रहण करने के लिए भी आगे आएं। वहीं, क्षमता निर्माण कार्यक्रम के समन्वयक आशीष ने कहा कि आपदा मित्र कार्यक्रम के तहत यह प्रशिक्षण करवाया जा रहा है।


इसमें जिला के विभिन्न खंडों व आईटीआई संस्थानों के कुल 59 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण समाप्ति पर सभी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र के साथ किट्स भी दी जाएंगी जोकि आपदा के दौरान काफी लाभदायक होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं