सिद्ध योग के बनने से मिलेगी कामयाबी इस राशि को,इस राशि के हाथ लगेगी निराशा व देखें आज का पंचांग - Smachar

Header Ads

Breaking News

सिद्ध योग के बनने से मिलेगी कामयाबी इस राशि को,इस राशि के हाथ लगेगी निराशा व देखें आज का पंचांग

सिद्ध योग के बनने से मिलेगी कामयाबी इस राशि को,इस राशि के हाथ लगेगी निराशा व देखें आज का पंचांग 


 मेष राशि

बिजनेस में मैनेजमेंट को आपके द्वारा संभालने से कुछ चेंज आएगा. कुछ नए औजार खरीदने की प्लैनिंग बना रहें है, तो दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य करें. वर्कस्पेस पर अपने अनुरूप ही कार्य करेंगे तथा मेहनत व प्लैनिंग के अनुरूप ही आपको रिजल्ट प्राप्त होंगे.फैमली में महिलाओं की सेहत को लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे. लव और शादी शुदा जिंदगी में आप एक-दूसरे का ध्यान रखेंगे. हेल्थ थोड़ी गड़बड़ा सकती है. समाजिक स्तर पर आप अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होंगे. खिलाड़ी अपने फिल्ड में दिलचस्पी दिखाते हुए कड़ी मेहनत करेंगे।


वृषभ राशि

बनेंगे कामकाजी. वासी, सुनफा और सिद्ध योग के बनने से बिजनेस में राजनैतिक स्पोर्ट मिलने से धन लाभ के आसार बनेंगे. वर्कस्पेस पर आपके अधिकारों में वृद्धि होगी. एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को उतार-चढ़ाव की स्थितियों का सामना करना पड़ेगा. फैमली में सुख शांति का माहौल बना रहेगा. लव और शादी शुदा जिंदगी में रिश्तों में भरपूर गरमाहट रहेगी. कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में आप सफल होंगे. सोशल लेवल के साथ-साथ राजनीति में भी आप फेमस होंगे।


मिथुन राशि

 पार्टनरशिप बिजनेस में अच्छा-खासा मुनाफा प्राप्त करेंगे. वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर सीनियर्स का किसी कार्य में आपको सहयोग मिलेगा और आपके कार्य की प्रशंसा भी होगी. फैमली में आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर रहेगी.ब्लड प्रेशर नार्मल रहेगा. लेकिन फिर भी डॉक्टर से नियमित चेक-अप करवाते रहें. खिलाड़ी ग्राउड पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।


कर्क राशि

 विषदोष की वजह से बिजनेस में एकाउंट से जुड़ी एंट्री को लेकर आप परेशान रह सकते है. वर्कस्पेस पर नए वर्कर को आपको ही हैंडल करना आपके लिए काफी परेशानियों भरा रहेगा. फैमली में कोई बात बिगड़े उससे पहले आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल करना होगा. एलर्जी की समस्या से आप परेशान रहेंगे.लव और शादी शुदा जिंदगी में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ सकता है. स्कॉलरशिप के लिए दे रहे एग्जाम में आपके हाथ निराशा लगेगी पर आपको अपने प्रयास जारी रखने चाहिए।


सिंह राशि 

 कमीशन और दलाली के बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमाएंगे. वर्कस्पेस पर आप मंजे हुए प्लेयर की तरह अपने कार्य को अंजाम देंगे. समाजिक स्तर पर आलस्य को दूर कर आप अपने कार्यों को अंजाम देंगे. लव और लाइफ पार्टनर का सहयोग आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगा. फैमली का माहौल अनुकूल रहेगा. सेहत के मामले में आप बदलते मौसम का ध्यान में रखें. स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में अथक प्रयास से सफलता प्राप्त करेंगे।


कन्या राशि

सिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में आई अवसर का लाभ उठाने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है.सोशल लेवल पर आपको अपने क्रोध और उत्तेजना कंट्रोल रखना होगा. कोई पुराना रोग दोबारा उभर सकता है.फैमली में किसी मेंमबर का आपको आर्थिक सहयोग मिलेगा.लव और शादी शुदा जिंदगी में आप एक दूसरे को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. स्टूडेंट्स को अच्छे करियर ऑप्शन मिलेंगे जिसे वो भुनाने में सफल होंगे।


तुला राशि 

स्टूडेंट्स की पढ़ाई में आऐगा निखार. वासी, सिद्ध और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में पब्लिक रिलेशन मजबूत होने से नए संपर्क बनेंगे. बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. जॉब चेंज करने का मन बन सकता है. स्त्रियां जोड़ों के दर्द से परेशान रहेंगी. फैमली में प्रापर्टी विवाद का निर्णय आपके पक्ष में आएगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ हो रहा मनमुटाव दूर होगा. समाजिक स्तर और राजनीतिक स्तर पर आपकी मेमोरी में आत्मविश्वास की सभी तारीफ करेंगे. स्टूडेंट्स किसी प्रोजेक्ट को लेकर टीचर की मदद ले सकते है।

वृश्चिक राशि 

जिससे मां के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मां दुर्गा को याद करें. विषदोष की वजह से बिजनेस में आप चुनौतियों के साथ-साथ आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी. वर्कस्पेस पर ज्यादा काम करने के लिए ज्यादा टाइम देना पड़ेगा. राजनैतिक लोगों की व्यर्थ की भाग दौड़ और व्यस्तता बनी रहेगी. टेंशन, डिप्रेशन और तनाव की स्थितियां बन सकती है, ध्यान को अपने दिनचर्या में शामिल करें. फैमली के जरुरी फैसले में आपकी कोई अहमियत नहीं होगी. एसएससी और एनडीए एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स शारीरिक रुप से परेशान रहेंगे।


धनु राशि 

 जिससे साहस में होगी वृद्धि. सिद्ध, वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में आर्थिक तरह से मजबूत रहेंगे. वर्कस्पेस पर आपके टारगेट पूरे होंगे. चर्म एलर्जी की समस्या हो सकती है. फैमली में किसी बड़े सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है.लव और शादी शुदा जिंदगी में दिन अच्छा गुजरेगा, प्यार भरी बातें होगी. किसी चुनावी रैली को लेकर राजनीतिक व्यक्ति की यात्रा की प्लैनिंग बन सकती है.स्टूडेंट्स को अपनी आशा के विपरीत परिणाम हासिल हो सकते हैं. जिसका मुख्य कारण आपकी कठिन मेहनत होगी।

मकर राशि 

 जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे. एग्जाम को देखते हुए टूर और ट्रैवल बिजनेस में एडवांस बुकिंग होने से आप दिन भर व्यस्त रहेंगे. वर्कस्पेस पर मीटिंग में आपकी प्रेजेन्टेशन को सभी सराहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ उनकी पसंदीदा जगह पर जाने की प्लैनिंग बना सकते है.फैमली में बड़े-बुजुर्गों की सेवा से उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा. सेहत के मामले में दिन मिश्रित फलदायी रहेगा. समाजिक स्तर पर आपके कार्य सुगमता से पूर्ण होंगे. खिलाड़ी का पूरा ध्यान अपने गोल की तरफ रहेगा।


कुंभ राशि

जिससे विवेक में होगी वृद्धि. वासी, सुनफा और सिद्ध योग के बनने से मल्टीनेशनल कंपनी के ऑर्डर पूरे होने से आपको बिजनेस मे अच्छा-खासा मुनाफा प्राप्त होगा. वर्कस्पेस पर विरोधियों के छल का पता होने से आप एलर्ट हो जाएंगे. पेट दर्द से संबंधित समस्या हो सकती है. फैमली में भूमि-भवन से जुड़ा मुनाफा होगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ रोमांस और रोमांच में दिन गुजरेगा. स्टूडेंट्स पढ़ाई में मन लगा रहेगा और वे जमकर मेहनत करेंगे, जिसका फल उन्हें अच्छा ही प्राप्त होगा।

मीन राशि 

जिससे बढे़गे खर्च रहे सावधान. बिजनेस से जुड़े कागजात संभालकर रखें. विषदोष की वजह से वर्कस्पेस पर कोई करीबी ही आपको धोखा दे सकता है, एलर्ट रहें. फैमली में आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखने की जरूरत है. लव और शादी शुदा जिंदगी में रिलेशन को पटरी के लाने के प्रयास में लगे रहेंगे. सेहत को लेकर एलर्ट हो जाए, बेहतर स्वास्थ्य के लिए ध्यान करें और सुबह- शाम की सैर आपके लिए अच्छी रहेगी. राजनैतिक पार्टी के किसी वादे को लेकर किसी समस्या में फंस सकते है.एग्जाम का प्रेशर ज्यादा होने से आप दिमागी तौर पर परेशान हो सकते है।


Jalandhar, India
प्रथम, शुक्ल पक्ष, फाल्गुन

तिथिप्रथम09:04:14
तिथिद्वितीया29:57:13*(क्षय )
पक्षशुक्ल
नक्षत्रशतभिष08:59:20
नक्षत्रपूर्वभाद्रपदा30:37:07*
योगसिद्ध27:06:36*
करणबव09:04:14
करणबालव19:27:07
करणकौलव29:57:13*
वारमंगलवार
माह (अमावस्यांत)फाल्गुन
माह (पूर्णिमांत)फाल्गुन
चन्द्र राशि   कुम्भtill 25:09:52*
चन्द्र राशि   मीनfrom 25:09:52*
सूर्य राशि   कुम्भ
रितुवसंत
आयनउत्तरायण
संवत्सरशुभकृत
संवत्सर (उत्तर)नल
विक्रम संवत2079 विक्रम संवत
गुजराती संवत2079 विक्रम संवत
शक संवत1944 शक संवत
सौर प्रविष्टे9, फाल्गुन
Jalandhar, India
सूर्योदय07:05:03सूर्यास्त18:17:59
दिन काल11:12:55रात्री काल12:46:02
चंद्रोदय07:55:14चंद्रास्त19:37:27

सूर्योदय
लग्न  कुम्भ 7°58' , 307°58'
सूर्य नक्षत्रशतभिषचन्द्र नक्षत्रशतभिष

कोई टिप्पणी नहीं