ज्वाली के पलौहडा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय आवासीय शिविर का हुआ समापन - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के पलौहडा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय आवासीय शिविर का हुआ समापन

ज्वाली के पलौहडा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय आवासीय शिविर का हुआ समापन 


ज्वाली (रतीक्ष कुमार)

राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलौहडा तहसील ज्वाली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय आवासीय शिविर के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलौडा  के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह पठानिया जी ने की l  कैंप शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ l एनएसएस स्वयंसेवियों छात्र-छात्राओं द्वारा एनएसएस गीत की प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम शुरू किया गया l  वही लड़कियों द्वारा पहाड़ी नाटी, झमाकडा  कांगड़ी गिद्दा  शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मन्त्रमुग्ध किया l इस अवसर पर स्थानीय स्कूल के  प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना के स्वयंसेवकों को आवाहन किया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य उद्देश्य को अपने जीवन में आत्मसात करना है। तथा आप एक आदर्श स्वयंसेवक बनें और समाज की सेवा करने को हमेशा तत्पर रहें l राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी चैन सिंह  व महिला कार्यक्रम अधिकारी  मीना कुमारी ने 7 दिनों की गतिविधियों को मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत किया । मुख्य महोदय ने बच्चों को तथा एनएसएस प्रभारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में चैन सिंह व मीना कुमारी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक   व बच्चे उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं