हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में सुचारु रूप से व्यावसायिक कोर्स की कक्षाएं होंगी शुरू ,134 शिक्षकों की आउटसोर्स आधार पर सरकार करेगी भर्ती - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में सुचारु रूप से व्यावसायिक कोर्स की कक्षाएं होंगी शुरू ,134 शिक्षकों की आउटसोर्स आधार पर सरकार करेगी भर्ती

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में सुचारु रूप से व्यावसायिक कोर्स की कक्षाएं होंगी शुरू, 134 शिक्षकों की आउटसोर्स आधार पर सरकार करेगी भर्ती 


शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्कूलों में सुचारु रूप से व्यावसायिक कोर्स की कक्षाएं शुरू होंगी। बीते दिनों हुई प्रोजेक्ट अप्रूबल बोर्ड की बैठक में केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 134 और स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा शुरू करने को मंजूरी दी है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से बजट भी जारी किया गया है। इसी कड़ी में समग्र शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को वोकेशनल शिक्षा देने के लिए स्कूलों का चयन कर उनकी सूची जारी की है। इन स्कूलों में अब विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यावसायिक कोर्स भी करवाए जाएंगे। इससे विद्यार्थियों के लिए स्वरोजगार की राह भी आसान होगी।  

 नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को वोकेशनल शिक्षा देने के लिए विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित 134 शिक्षकों की आउटसोर्स आधार पर सरकार भर्ती करेगी। इन नए स्कूलों के शामिल होने से व्यावसायिक कोर्स वाले नवीं से बारहवीं कक्षा के स्कूलों की संख्या 1200 से अधिक हो गई है। 

ऑटोमोटिव, हेल्थ केयर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, टेलीकॉम, सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर, आटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं), बीएफएसआई (वित्तीय सेवाएं और बीमा), रिटेल, इलेक्ट्रानिक्स और हार्डवेयर, प्लंबर, एपीपीएआरईएल (परिधान), शारीरिक शिक्षा, ब्यूटी एंड वेलनेस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ट्रेड को स्कूलों में शुरू किया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं