आग लगने से 3 गऊशालाएं जलकर हुई राख - Smachar

Header Ads

Breaking News

आग लगने से 3 गऊशालाएं जलकर हुई राख

आग लगने से 3 गऊशालाएं जलकर हुई राख 


कांगड़ा की ग्राम पंचायत पठियार के वार्ड-2 में आग लगने से 3 गऊशालाएं जलकर राख हुई इस घटना में घास व अन्य सामान जलकर राख हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर के समय प्रताप चंद ,धर्म चंद और तनुज की गऊशालाओं में एका एक आग लगने से अफड़ा तफड़ी का माहौल बन गया । गांव वासियों ने तुरन्त आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू कर दी और तुरन्त पशुओं को गऊशाला से सुरक्षित बाहर निकाला, गांव वासियों ने कड़ी मशक्कत के उपरांत आग पर काबू पाया।

तो वहीं पंचायत प्रधान विपिन कुमार ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। 

गांव में अग्निशमन गाड़ी पहुंचने की सुविधा न होने के कारण अग्निशमन कर्मचारी नहीं पहुंच सके आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

कोई टिप्पणी नहीं