हिमाचल में 300 से ज्यादा टीचर ले रहे फ्री सैलरी
हिमाचल में 300 से ज्यादा टीचर ले रहे फ्री सैलरी
हिमाचल शिक्षा विभाग में 'पसंद का स्टेशन नहीं मिलने की वजह से 300 से ज्यादा प्रभावशाली टीचर बगैर पढ़ाए फ्री की तनख्वाह ले रहे हैं। प्रदेश सरकार ने ऐसे टीचर्स का ब्यौरा मांगा है। शिक्षा विभाग ने दोनों निदेशालयों ने सभी डिप्टी डायरेक्टर्स से डिटेल मांग ली है। कई जिलों से यह डिटेल डायरेक्टर ऑफिस पहुंच गई है। सरकार और शिक्षा विभाग के इस एक्शन से बेवजह इधर-उधर बैठे रसूखदार शिक्षकों में अब हड़कंप मचा है, क्योंकि उन्हें उसी जगह भेजे जाने की शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है, जहां से इनकी तनख्वाह निकलती है। यदि ऐसा होता है तो फिर शिक्षकों को दूरदराज के उन स्कूलों में जाना पड़ेगा, जहां से वे अपना वेतन निकलवा रहे हैं।
शिमला स्टेट हेड क्वार्टर में ऐसे टीचर्स की संख्या पहले से ही चर्चा में रही है, लेकिन प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों पर भी इनका आंकड़ा अच्छा खासा है। करीब 15 टीचर्स हर जिले में 'मौज' कर रहे हैं। जिन्हें स्टूडेंट पढ़ाने चाहिएं, वे डेयरी डिस्पैच में बैठकर समय बिता रहे हैं। कई बेवजह मेडिकल सर्टिफिकेट देकर ऐसी जगह चिपके हुए हैं, जहां काम ही नहीं है, लेकिन ले रहे मोटी तनख्वाह। हमीरपुर के 13 लोग इस सूची में शामिल हैं। इनमें से कुछ की तनख्वाह कांगड़ा, मंडी और कुछ अन्य जिलों से निकल रही है। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक स्टेट हेड क्वार्टर सहित अन्य जिलों में बैठे करीब 308 टीचर चिह्नित हो चुके हैं। इनकी सूची तैयार करवाई जा रही है, ताकि सरकार से स्वीकृति मिलने पर इन्हें उनकी ड्यूटी वाली जगह पर भेजा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं