गोलवां में एक घर से 38.40 ग्राम चिट्टा किया बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

गोलवां में एक घर से 38.40 ग्राम चिट्टा किया बरामद

पुलिस व नारकोटिक्स की टीम ने गोलवां में एक घर से 38.40 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए तस्कर को लिया हिरासत में 


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

तहसील फतेहपुर के तहत पड़ती पुलिस चौकी रैहन ब नारकोटिक्स की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गोलबां में एक घर से 38.40 ग्राम चिट्टा बरामद कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

इस बारे गुरुबार को जानकारी देते हुए पुलिस चौकी रैहन में तैनात हैड कांस्टेबल संजीब कुमार ने बताया टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गोलबां में एक घर में छापेमारी करते हुए 38.40 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए चिट्टा तस्कर नीरज को हिरासत में लेकर आगे की कार्यबाही शुरू कर दी ।

बताया क्षेत्र में चिट्टे की बढ़ती तस्करी पर रोक लगाने पर पुलिस ब नारकोटिक्स की टीम दिन -रात धरपकड़ अभियान छेड़े हुए हैं ।

वहीं एसपी नूरपुर संजय रत्न ने ऐसे कार्यों में सलिम्प लोगों को कड़े शब्दों में चेताबनी दी है कि बो ऐसे कार्यों से तौबा कर लें अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्यबाही अमल में लाई जाएगी ।

बताया गोलबां से पकड़े हुए चिट्टा तस्कर को जल्द ही माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं