सिद्धपुरघाड़ में होगा साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

सिद्धपुरघाड़ में होगा साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन

सिद्धपुरघाड़ में होगा साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन


भरमाड़: राजेश कतनौरिया / सिद्धपुर घाड निवासी सवर्ण सिंह गुलेरिया और इंदु गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्वाली के अंतर्गत पंचायत सिद्धपुरघाड में सोसाइटी के पास माता के मंदिर में समस्त गांववासियों के सहयोग से साप्ताहिक यानी 24 अप्रैल से 1 मई तक लगातार दिन के 12बजे से शाम के 4बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा । जिसमें वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक श्रद्धेय श्री क्षेत्रपाल अटल शास्त्री अपने प्रवचनों से भक्तजनों को निहाल करेंगे । 

सिद्धपुरघाड के समस्त गांववासियों ने आसपास की पंचायतों के लोगों से अपील की है कि साप्ताहिक भागवत कथा को सफल बनाने के लिए और वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक श्रद्धेय श्री क्षेत्रपाल अटल शास्त्री के प्रवचनों को सुनने के लिए बढ़चढ़ कर परिवार सहित पधारने का कष्ट करे ।

कोई टिप्पणी नहीं