सोलन के सौजन्य से राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस गतिविधि का हुआ आयोजन
सोलन के सौजन्य से राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस गतिविधि का हुआ आयोजन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस गतिविधि का आयोजन ग्राम पंचायत सलोगडा में किया गया जिसमें लगभग 160 स्थानीय लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें 10 प्रतिभागियों को पुरस्कार किया गया इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सविता अग्रवाल ने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य गर्भावस्था प्रसव और पोस्ट डिलीवरी और गर्भवती महिला को स्वाच्छय संबंधी सेवाओं के प्रति जागरूक करना है<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3506105790003596"
crossorigin="anonymous"></script>
<ins class="adsbygoogle"
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-3506105790003596"
data-ad-slot="8316644185"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script> यहां हर वर्ष कस्बुरवा गांधी जन्म दिवस पर मनाया जाता है हमारे देश में ऐसी महिलाएं भी है जो बच्चे को जन्म देते ही मर जाती है इसका कारण है गर्भावस्था के दौरान और उसके पश्चात उनकी देखभाल अच्छे से नहीं हो पाती और उसको उचित पोषण नहीं मिल पाता है आगे उन्होंने बताया कि किशोरावस्था से ही संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए ताकि वह आगे चलकर एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सके गर्भावस्था का पता चलता है सरकारी अस्पताल में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं पूरे टीके लगवाए और बच्चे को भी टीकाकरण जरूर करवाएं संस्थागत प्रसव ही करवाए<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3506105790003596"
crossorigin="anonymous"></script>
<ins class="adsbygoogle"
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-3506105790003596"
data-ad-slot="8316644185"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script> ताकि मां और बच्चा सच रह सके राधा चौहान बी सी सी समन्यवक जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए सरकारी अस्पतालों में प्रस्ताव फ्री है वो गर्भवती महिलाओं के सारे टेस्ट मुक्त होते हैं अल्ट्रासीनो ग्रामी भी मुक्त की जाती है और अगर खून की जरूरत पड़ती है तो वह भी मुफ्त में दिलाया जाता है उन्होंने बताया है प्रधानमंत्री सुरक्षा सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर महीने की 9 तारीख को गर्भवती महिला का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समझी सस्ता केंद्र एवं अस्पताल हुआ जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मुक्त में चेकअप किया जाता है।<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3506105790003596"
crossorigin="anonymous"></script>
<ins class="adsbygoogle"
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-3506105790003596"
data-ad-slot="8316644185"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
हर महीने फॉलोअप किया जाता है उन्होंने जननी सुरक्षा योजना व इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के बारे में भी जानकारी प्रदान की इस अवसर पर सलोगडा पंचायत की प्रधान सचिव आशा वर्कर आदि भी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं