पनालथ पंचायत में बीपीएल सूची में साधन संपन्न परिवारों को शामिल करने का आरोप - Smachar

Header Ads

Breaking News

पनालथ पंचायत में बीपीएल सूची में साधन संपन्न परिवारों को शामिल करने का आरोप

पनालथ पंचायत में बीपीएल सूची में साधन संपन्न परिवारों को शामिल करने का आरोप

Demo pic 

लोगों ने एसडीएम को शिकायत सौंप कार्रवाई की उठाई मांग

ज्वाली: विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन पंचायत पनालथ में भी बीपीएल चयन को लेकर पंचायतवासियों ने सवालिया निशान लगाए हैं तथा शिकायतपत्र उपमंडलाधिकारी जवाली को सौंपकर इस बीपीएल चयन को रद्द करने की मांग की है। पंचायतवासियों ने आरोप लगाया है कि पंचायत में जो सर्वे हुआ था उसके अनुसार पात्र लोगों को बीपीएल में नहीं डाला गया। पंचायत प्रधान व सचिव ने आपसी तालमेल से अपने चहेतों को ही बीपीएल में डाल दिया। इस चयन में पात्र परिवारों की बजाए अपात्र व साधन संपन्न परिवारों को ही शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों को बीपीएल में डाला गया है जोकि विदेशों में रहते हैं या फिर उनके पास हर मूलभूत सुविधा है। जो व्यक्ति बीपीएल के लिए चयनित किए गए हैं उनके पास वाहन, पक्का मकान, एसी सहित हर सुविधा है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के कारण ही इस पंचायत को बीपीएल मुक्त किया गया था तथा अब फिर से इन्हें ही बीपीएल में डाल दिया गया। उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि इस चयन को रद्द करवा कर दोबारा से सर्वे करवाया जाए ताकि पात्र लोगों को लाभ मिल सके। 

तो वहीं एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि पनालथ पंचायत में बीपीएल चयन को लेकर शिकायत पत्र मिला है जिस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं