नालागढ़ के मगनपुरा में सिलेंडर में आग लगने से महिला व दो बच्चो को आई चोटें, लाखों का हुआ नुक़सान - Smachar

Header Ads

Breaking News

नालागढ़ के मगनपुरा में सिलेंडर में आग लगने से महिला व दो बच्चो को आई चोटें, लाखों का हुआ नुक़सान

नालागढ़ के मगनपुरा में सिलेंडर में आग लगने से महिला व दो बच्चो को आई चोटें, लाखों का हुआ नुक़सान 


नालागढ़:पवन कुमार / उपमंडल नालागढ़ के गांव मगनपुरा में सिलेंडर में आग लगने से एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। हादसे में घर में रखा कीमती सामान आग की चपेट में आया वहीं एक महिला व छोटे बच्चें भी झुलस गए जिसमें हाथ व पांव में

चोट पहुंची है। घटना बुधवार देर रात हुई जब गांव मगनपुरा में राम नाथ का परिवार खाना खा रहा था तो अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली। फायर विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हुई और सिर्फ 10 मीनट के भीतर मौके

पर पहुंच आग पर काबू पाना शुरू किया। इस घटना में घर में रखा कीमती सामान जिसमें आभूषण, फ्रीज, कुल्लर, टेबल पेन, पंखे, पेट्टियां, अलमारी, कुर्सियां, कपड़े व अन्य सामान था। पीड़ित राम नाथ पुत्र दास राम ने बताया कि देर रात जब खाना खा रहे थे तो सिलेंडर में अचानक आग लगने से

अफरा-तफरी मच गई और जब परिवार पत्नी व बच्चों को बाहर निकालने लगा तो वह चपेट में आ गए जिससे हाथ व पांव झुलस गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है।

वहीं पंचायत मंझौली के पूर्व उप प्रधान राजेंद्र कुमार ने बताया कि गांव में एक घर में देर रात आग लगने की सूचना मिली है अब पंचायत की ओर से भी कार्रवाई की जा रही है ताकि पीड़ितो को राहत दिलवाई जा सके।

फायर कर्मी प्रेम कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हुए थे और पहुंचने से पहले ही आग की चपेट में आने से एक महिला व दो बच्चों को चोट पहुंची है। उन्होंने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं