सुख्खू के बोल ,1500 के लिए अभी करना पड़ेगा,ढेड दो साल का इंतजार , अभी अर्थ व्यवस्था को ठीक करने मे लगी है सरकारl - Smachar

Header Ads

Breaking News

सुख्खू के बोल ,1500 के लिए अभी करना पड़ेगा,ढेड दो साल का इंतजार , अभी अर्थ व्यवस्था को ठीक करने मे लगी है सरकारl

 सुख्खू के बोल ,1500 के लिए अभी करना पड़ेगा,ढेड दो साल का इंतजार , अभी अर्थ व्यवस्था को ठीक करने मे लगी है सरकारl


भरे मंच से कहा शीघ्र ही सरकार मे भवानी पठानियां को मिलेगा बडा़ पद ।

फतेहपुर : बलजीत ठाकुर / हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को 1500-1500 रुपए के लिए अभी डेढ़-दो साल का इंतजार करना पड़ेगा। यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सूक्खु ने फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सूक्खु ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनावों से पहले महिलाओं से वायदा किया था कि हर महिला के खाते में 1500-1500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे जिसके लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अभी डेढ़-दो साल तक इंतजार करना पड़ेगा। अभी सरकार अर्थ व्यवस्था को ठिक करने मे लगी हुई है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फतेहपुर के विधायक भवानी पठानिया को सरकार में जल्द ही बड़ा ओहदा मिलेगा। अगर आज विधायक भवानी सिंह पठानियां अपनी करीब दो करोड़ पर माह की नौकरी छोड़ कर आए् है तो आप के लिए आए है आप की सेबा के लिए आए है । ऊँचे व बड़ी कम्पनियो मे काम करने का तरजुवा आज ऎसी योजनाओं को बनाने के काम आ रहा है ।

मुख्यमंत्री ने भरे मंच से कहा कि भवानी पठानिया को आने बाले समय मे सरकार में बडा़ पद दिया जाएगा ।

मुख्यमंत्री ने विधायक भवानी पठानियां की तारीफ़ ,

फतेहपुर...योजनाओं के उद्घाटनो के लिए फतेहपुर पंहुचे सीएम ठाकुर सुखविनदर सिंह सुख्खू ने जंहा एक तरफ भरी जनसभा मे विधायक भवानी पठानियां की तारीफ की । तो बही मिडिया से बात चीत करते हुए पौंग बांध पर पर्यटक के लिए योजनाओ को बनाने का श्रेय भी भवानी पठानियां को दिया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि पौंग बांध को पर्यटक की दुष्टी से बढ़ाने के लिए 70 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है । जिससे पौंग बांध मे शिकारे,मोटर बोट आदि चलेगी जिससे युबाओ को रोजगार भी मिलेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब योजनाएं पौंग बांध पर लाने का श्रेय भवानी पठानियां को जाता है । पौंग बांध पर कुछ ऎसा करने की बात विधायक के मन से निकली है । अगर आज अपनी दो करोड़ महिना की नौकरी छोड़ कर भवानी आए् है तो आप के लिए आए है आप की सेबा के लिए आए है । ऊँचे व बड़ी कम्पनियो मे काम करने का तरजुवा आज ऎसी योजनाओं को बनाने के काम आ रहा है ।

मुख्यमंत्री ने भरे मंच से कहा कि भवानी पठानियां को आने बाले समय मे सरकार मे बडा़ पद दिया जाएगा । मुख्यमंत्री के ऎलान के बाद फतेहपुर बासियो मे एक नयी आस जग उठी है । कुछ समय से सरकार मे भावनी पठानियां को पद देने पर भी चर्चा आम हो चुकी है ।

कोई टिप्पणी नहीं