सरूणी माता मंदिर मैं 19 तारीख को एक विशाल जागरण व 20 को भंडारे का आयोजन किया‌ गया । - Smachar

Header Ads

सरूणी माता मंदिर मैं 19 तारीख को एक विशाल जागरण व 20 को भंडारे का आयोजन किया‌ गया ।

 सरूणी माता मंदिर मैं 19 तारीख को एक विशाल जागरण व 20 को भंडारे का आयोजन किया‌ गया । इसमें सबसे पहले माता  चंबा : जितेन्द्र खन्ना / का हवन तथा रात को जागरण का आयोजन किया जाएगा इसमें


माता के गुणगान करने के लिए राकेश म्यूजिक ग्रुप एंड पार्टी ने माता का गुणगान किया गायक राकेश शर्मा व सुभाष प्रिन्स ने सबसे पहले गणेश वंदना के कई माता की भेंटे खुद लिखकर गए माता की भेंटे मैं चलो सरूणी माता मंदिर जाना , चलो बुलावा आया है, शेरावाली मैया, शेरावाली माता, मेरे भोले चले कैलाश, माता तेरी जोत जगदी, शेरावाली मैया, निक्की जय गोजरी, चलो चमबे दें लोको माता वेरावली आई , यह भजन गा कर पडाल पर बैठे भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। राकेश शर्मा एक छोटे से गांव का कलाकार है। हर साल की भांति इस साल भी माता का जागरण में भंडारे का आयोजन किया गया। यह माता बनखंडी माता सरूणी वाली बहुत ही जागदी जोत है यहां जो भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना मन में सोच कर आते हैं माता उसकी मनोकामना पूरी करती है यह मंदिर चनेड (लगा नामक स्थान पर स्थित है) यह जानकारी सरूणी माता मंदिर कमेटी भनोता के प्रधान सनी पठानिया ने दी। मेंबर अमित कुमार, जोनू, अमित मिया ,शालू, सनी कुमार, राहुल,भानू, अभिषेक, अभिनेश तनु, रिंकू, रोसी, जीतू, धर्मेंद्र, पंकु, सुधीर, मुन्ना, काका, नवू, साहिल, मोनू, दिनेश, संजीव, अजय, अभिषेक, सुनील वीरेंद्र, रिंकू, आदि।लोगों ने भारी संख्या में आकर जागरण व भंडारे में आकर इस कार्यक्रम की सोभा बढ़ाएं और माता का प्रसाद ग्रहण किया । (जय माता दी)

कोई टिप्पणी नहीं