बस सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गिरी चालक व परिचालक सहित करीब 20 लोग सवार थे - Smachar

Header Ads

Breaking News

बस सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गिरी चालक व परिचालक सहित करीब 20 लोग सवार थे

 बस सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गिरी चालक व परिचालक सहित करीब 20 से अधिक लोग सवार थे

करसोग के ममेल मैहड़ी रोड़ पर देरीधार के समीप 100 मीटर गहरी खाई में गिरी HRTC की बस, 20 से अधिक लोग बस में थे सवार,15 लोगों के घायल होने की सूचना।

डीएसपी गीतांजलि ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर भेज दी है। वहीं, घटना स्थल पर पुलिस व एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर लोगों में गुस्सा देखा गया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।  

मंडी जिले के तहत करसोग में गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे हिमाचल पथ परिवहन की बस सड़क से करीब 100 मीटर नीचे जा गिरी।सबसे पहले घटना स्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को सड़क तक पहुंचाने में मदद की। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर बस पेड़ से टकराकर रुकती नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं