Home
/
Unlabelled
/
राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बदुही में निपुण मिशन के तहत निपुण मेले हुआ आयोजन।
राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बदुही में निपुण मिशन के तहत निपुण मेले हुआ आयोजन।
नूरपुर- संजीव महाजन
राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बदुही में निपुण मिशन के तहत निपुण मेले हुआ आयोजन।
भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान निपुण मिशन के तहत खंड शिक्षा नूरपुर के राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बदुही में वीआरसीसी शैलेन्द्र बलौरिया की अध्यक्षता में निपुण मेला मनाया गया। निपुण मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के अलावा खेल खेल में शारीरिक विकास के साथ संस्कारों की शिक्षा देना है ताकि बच्चे बड़े होकर अच्छे नागरिक बन सकें ।
निपुण मेले में बच्चों से विभिन्न तरीके के योगा के आसन करके दिखाए । इसके साथ न्यू शिक्षा प्रणाली के तहत , निपुण हिमाचल, निपुण भारत अन्तर्गत विभिन्न तरह की गतिविधियां पाठशाला में करवाईं गई ।इसका मुख्य उद्देश्य नर्सरी से पांचवीं तक एक्टिविटी बेस लर्निंग , भयमुक्त , तनावमुक्त पढ़ाई पर फोकस देना है इसके साथ सरकार द्वारा शिक्षा को जो चलाई जा रही योजनाओं को बच्चों के अभिभावकों को सांझा गया तथा बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि वह अपने आसपास सरकारी स्कूलों हो रही एक्टिविटी को दूसरों के साथ साझा करें ताकि वह भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढाएं जिससे सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ सके क्योंकि आज सरकारी स्कूलों में विभिन्न ऐसी योजनाएं हैं जो उनके बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ती है जैसे की एक दिन बाल सभा , निपुण हिमाचल मिशन वीकली क्यूज , जनभागीदारी, स्वर्ण स्कोलरशिप योजना ।
. निपुण मेले में नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों ने खुद विभिन्न एक्टिविटी करके दिखाई जिसको देखकर आए बच्चों अभिभावक गर्व महसूस कर रहे थे इस कार्यक्रम में एचटी शशी बाला , अनुराधा , राकेश कुमार, जेबीटी एसएमसी प्रधान शुभ कुमारी ,योगा इंस्ट्रक्टर के साथ 50 लोग 50 शमिल रहे ।
राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बदुही में निपुण मिशन के तहत निपुण मेले हुआ आयोजन।
Reviewed by Dev -Boomi News
on
जून 18, 2023
Rating: 5
Reviewed by Dev -Boomi News
on
जून 18, 2023
Rating: 5




कोई टिप्पणी नहीं