डी०ए०वी पट्टा जाटियांँ में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस । - Smachar

Header Ads

Breaking News

डी०ए०वी पट्टा जाटियांँ में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ।

 डी०ए०वी पट्टा जाटियांँ में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस । 

 फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /


आज 21 जून 2023 को डी०ए०वी स्कूल पट्टा जाटियांँ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । 15 जून से लेकर 21 जून तक स्कूल में स्कूल में योग शिविर का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने स्कूल के प्रांगण में अध्यापकों से योग का प्रशिक्षण लिया । आज 21 जून के दिन प्रधानाचार्य श्री राकेश शर्मा जी की अध्यक्षता तथा रिटायर सूबेदार श्री प्रताप सिंह कुटलैड़िया तथा उनके शिष्य अकाश के नेतृत्व में योग का आनंद लिया। अंत में प्रधानाचार्य श्री राकेश शर्मा जी और रिटायर्ड सूबेदार श्री प्रताप सिंह कुटलैड़िया जी ने राष्ट्रीय योग दिवस के मूल विषय वसुदेव कुटुंबकम के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ इस आयोजन में भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं