चथ्थमी गाहर एक्स सहायक कमांडेंट पी सी पठानिया का हुआ निधन,गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ अन्तिम संस्कार - Smachar

Header Ads

Breaking News

चथ्थमी गाहर एक्स सहायक कमांडेंट पी सी पठानिया का हुआ निधन,गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ अन्तिम संस्कार

चथ्थमी गाहर एक्स सहायक कमांडेंट पी सी पठानिया का हुआ निधन,गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ अन्तिम संस्कार 

पालमपुर : केवल कृष्ण शर्मा / चथ्थमी गाहर (पचरुखी)एक्स सहायक कमांडेंट पी सी पठानिया।  (76 बर्ष ) जो की अचानक बीमार होने कारण उनका 20 जून को स्वर्ग सिधार गए और आज 21 जून 2023 को उनके गांव अंत्येष्टि सैनिक सम्मान से हुई। दाह संस्कार उनके छोटे भाई रमेश चन्द ने किया । सेक्टर हेडक्वार्टर माधोपुर गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए 

पैरामिलिट्री कल्याण संगठन ने हिमाचल प्रदेश पैरामिलिट्री कल्याण संगठन के अध्यक्ष की तरफ से पालमपुर कांगड़ा संगठन के पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा को फुलों का रिंग समर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।


पालमपुर के अध्यक्ष सी एस खरवाल, के एल मनकोटिया, सलाहकार डी आर शर्मा, सेना लिंग पालमपुर के अध्यक्ष सी डी गुलेरिया, कांगड़ा के अध्यक्ष एम एल ठाकुर, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता मनवीर चन्द कटोच ओर गांव के सैकड़ों लोगों ने अत्योष्टी में भाग लिया ।  

 सहायक कमांडेंट पी सी पठानिया 1969 में बीएसएफ में भर्ती हुए और 2006 को रिटायर्ड हुए थे। उनके तीन लड़कियां हैं ।उनकी मां जो 96 बर्ष की ओर धर्मपत्नी (75 ) एक लड़का था वह कुछ दिन पहले ही उसका देहांत हो गया था।

गार्ड ऑफ ऑनर 


माधोपुर से 121 बी एस एफ बटालियन से सहायक कमांडेंट एस के विश्वास, दो आठ की गार्ड पार्टी ने सेना सम्मान दिया गया और बीएसएफ डायरेक्टर जनरल की तरफ से फूलों का रिंग समर्पित किया।ओर तिरंगा उसके छोटे भाई को दिया।


कोई टिप्पणी नहीं