शिमला में प्रशासन के आश्वासन के बाद टैक्सी यूनियन ने प्रदर्शन को किया खत्म - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिमला में प्रशासन के आश्वासन के बाद टैक्सी यूनियन ने प्रदर्शन को किया खत्म

शिमला में प्रशासन के आश्वासन के बाद टैक्सी यूनियन ने प्रदर्शन को खत्म किया

शिमला में नाराज यूनियन की हड़ताल से सुबह 10:00 बजे के बाद कोई भी लोकल टैक्सी नहीं चली।इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।इस दौरान विद्यार्थियों और अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

आपको बता दें कि गत शुक्रवार रात सिरमौर की चूड़ेश्वर यूनियन और देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन में झड़प हो गई जिसका विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था और सिरमौर टैक्सी यूनियन के खिलाफ प्रशासन और पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से नाराज शिमला की टैक्सी यूनियनें आज हड़ताल पर हो गई और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।

तो वहीं प्रदर्शन उग्र होता देख डीसी व एसपी भी मौके पर पहुंचे। उपायुक्त ने कहा कि मामले को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है और दोनों पक्षों से बातचीत कर मसले का हल निकाला जाएगा। प्रशासन के आश्वासन के बाद टैक्सी यूनियन ने प्रदर्शन को खत्म किया।

कोई टिप्पणी नहीं