राजकीय महाविद्यालय में पांच प्रोफेसरों के खाली पदों पर किए नियुक्ति आदेश
राजकीय महाविद्यालय में पांच प्रोफेसरों के खाली पदों पर किए नियुक्ति आदेश
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा / चन्द्र कुमार व नीरज भारती की देन है नगरोटा सूरियां कॉलेज : राज शहरिया
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर! अब उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी और न ही खराब परीक्षा परिणाम आएगा। कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार के प्रयासों से राजनीतिक शास्त्र व हिंदी के प्रोफेसरों को छोड़ कर बाकी सभी प्रोफेसरों की नियुक्ति कर दी गई है। वुधवार को इतिहास, गणित, रसायन विज्ञान, कॉमर्स व संगीत के सहायक प्रोफेसरों की नियुक्तियों के आदेश प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने कर दिए हैं। हिंदी और राजनीतिक शास्त्र के प्रोफेसरों की नियुक्ति भी कुछ दिनों में कर दी जाएगी। 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां से एक के बाद एक प्रोफेसरों के तबादले कर दिए गए और महाविद्यालय में सात प्रोफेसरों के पद खाली हो गए। जिसका नतीजा यह रहा कि महाविद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम शून्य पर पहुंच गया।
महाविद्यालय में प्रोफेसरों की कमी के कारण इस साल कई छात्रों ने दूसरे महाविद्यालयों में अपना माइग्रेशन करवा लिया।
महाविद्यालय में खाली पदों को भरने के लिए पूर्व पँचायत प्राधान एवं ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष राज शहरिया, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव रामपाल धीमान, जिला कांग्रेस महासचिव डॉ गुलशन कुमार, कथोली से कांग्रेस नेता कर्मचंद, सुगनाडा पँचायत प्रधान कर्ण पठानिया, जिला पार्षद वीना धीमान, वनतुंगली पँचायत प्रधान सुरेश, उपप्रधान रामस्वरूप सिंह, कटोरा पँचायत उपप्रधान हंस राज, तिलक धीमान, तिलक राज चौधरी सहित विद्यार्थियों के अभिभावकों ने मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू, कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का आभार प्रकट किया है।
पूर्व पँचायत प्रधान राज शहरिया ने कहा कि नगरोटा सूरियां में राजकीय डिग्री कॉलेज चौधरी चन्द्र कुमार व नीरज भारती की देन है और 2015 में जब यह कॉलेज खुला था तो क्षेत्र के गरीब बच्चों खास कर लड़कियों को जमा दो से आगे की पढ़ाई जारी रखने की उम्मीद मिली थी। लेकिन 2017 में सत्ता परिवर्तन होते ही कॉलेज के प्रति भाजपा सरकार ने भेदभाव करना शुरू कर दिया और एक एक करके प्रोफेसरों के तबादले कर सात प्रोफेसरों के पद खाली कर दिए।
उन्होंने कहा कि कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार से इस समस्या को उठाया तो उन्होंने प्रोफेसरों के खाली पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं