नूरपूर ब्लाक के गांव देवभराडी में अंडर 15 कुश्ती मुकाबले का आयोजन किया गया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपूर ब्लाक के गांव देवभराडी में अंडर 15 कुश्ती मुकाबले का आयोजन किया गया।


 

नूरपूर - (संजीव महाजन)


नूरपूर ब्लाक के गांव देवभराडी में अंडर 15 कुश्ती मुकाबले का आयोजन किया गया

नूरपूर ब्लाक की पंचायत लौहारपुरा के गांव देवभराडी में देवभराडी युवा मंडल (रजि) द्वारा अंडर 15 कुश्ती मुकाबला करवाया गया ।जिसमें रिटायर्ड कर्नल यशपाल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की ।इस अंडर 15 कुश्ती मुकाबले में गांव के साथ साथ चार पंचायतों के अंडर 15 पहलवानों ने भाग लिया ।इस कुश्ती मुकाबले को को करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों युवाओं में भारत के पुराने कुश्ती खेल  के प्रति जागरूक और बच्चों,युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा इस बढ़ रहे नशे के दौर में बच्चों और युवाओं को दूर रखना था । इस कुश्ती मुकाबले ने अंडर 15  युवा  पहलवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अंडर 15 मुकाबले में बड़ी माली लक्ष्य महाजन और नितिन मुकाबला हुआ जिसमें लक्ष्य महाजन विजेता रहा तथा छोटी माली के मुकाबला अनिफ और निखिल में हुआ जिसमे निखिल विजेता रहा । 




देवभराडी युवा मंडल (रजि.) के सदस्यों ने इस कुश्ती मुकाबले को करवाने के लिए सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया और कहा कि हमारे मंडल द्वारा एक कुश्ती आखाड़ा भी बनवाया गया है और हम यहां हर दिन बच्चों और युवाओं को कुश्ती के गुर भी सीखाते है हम सभी इलाके के युवाओं, बच्चों से अपील करते हैं कि अगर वह कुश्ती के गुर सीखने इच्छुक हो तो वह हमारे आखाड़े में आ सकते हैं हमारे आखाड़े गुर सीख रहे प बच्चे ,युवा पहलवान राज्य स्तरीय,नैशनल ओपन कुश्ती मुकाबलों में मेडल भी जीत चुके हैं 

कोई टिप्पणी नहीं