रावी नदी से लापता ग्रामीण का शव हुआ बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

रावी नदी से लापता ग्रामीण का शव हुआ बरामद

 रावी नदी से लापता ग्रामीणका शव हुआ बरामद 

चंबा : जितेन्द्र खन्ना /   चंबा शहर से सटे सरोल कस्बे के समीप घोल्टी के पास रावी नदी से लापता ग्रामीण


का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान काहन सिंह पुत्र ठाकुर दास वासी गांव

बग्गा खिल्ल डाकखाना सुनारा उपतहसील धरवाला के तौर पर की गई है, जोकि गत

24 जून से लापता चल रहा था। परिजनों ने काहन सिंह की गुमशुदगी की रपट

पुलिस चैकी गैहरा में दर्ज करवा रखी थी।  

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद लोगों ने घोल्टी के पास रावी नदी

में एक शव तैरता देखा। इसकी सूचना तुरंत सदर पुलिस थाना को दी। पुलिस व

दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को रावी नदी

से बाहर निकाला। इसी बीच रावी नदी में शव मिलने की सूचना पर काहन सिंह के

परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव की पहचान लापता काहन सिंह के तौर

पर की। पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज करने के साथ ही घटना से जुडी

कागजी औपचारिकताएं निपटाई। पुलिस ने आरंभिक जांच व परिजनांे के ब्यान के

आधार पर फिलहाल इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल

में लाई है।

उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चैधरी ने रावी नदी से लापता ग्रामीण का

शव बरामद होने की पुष्टि की है।

आपको बताते चलें कि 40 वर्षीय काहन सिंह पुत्र ठाकुर दास गांव वग्गा (खिल) डाकघर सुनारा उप तहसील धरवाला जिला चम्बा जो दिनांक 24.6.2023 को अपने घर से गुम था और उसकी गुम होने की रिपोर्ट पुलिस चौकी गैहरा में दर्ज करवाई गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं