गश्त के दौरान पुलिस ने ठियोग के गुरदास नगर में ढाबे से 2.061 कि.ग्रा. अफीम बरामद की - Smachar

Header Ads

Breaking News

गश्त के दौरान पुलिस ने ठियोग के गुरदास नगर में ढाबे से 2.061 कि.ग्रा. अफीम बरामद की

गश्त के दौरान पुलिस ने ठियोग के गुरदास नगर में ढाबे से 2.061 कि.ग्रा. अफीम बरामद की


( शिमला ब्यूरो गायत्री गर्ग ) शिमला पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शर्मा ढाबे से अफीम बरामद कर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू की

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस की एसआईयू टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गुरदास नगर ठियोग में जगदीश शर्मा के शर्मा ढाबे पर अफीम का कारोबार हो रहा है पुलिस ने चेकिंग के दौरान जगदीश शर्मा (39) पुत्र लेफ्टिनेंट श्री के कब्जे से 2.061 कि.ग्रा. अफीम बरामद की गई।   

ठियोग डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि  एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं