ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने पेट में छोड़ा सर्जिकल ब्लेड,ऑपरेशन के नाम पर दस हजार की मांगी घूस - Smachar

Header Ads

Breaking News

ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने पेट में छोड़ा सर्जिकल ब्लेड,ऑपरेशन के नाम पर दस हजार की मांगी घूस

ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने पेट में छोड़ा सर्जिकल ब्लेड,ऑपरेशन के नाम पर दस हजार की मांगी घूस


उत्तर प्रदेश के अमेठी में जिला संयुक्त चिकित्सालय में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया । यहां डॉक्टर रमेश कुमार ने श्यामलाल के पथरी का ऑपरेशन किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पर दस हजार रुपये घूस मांगी। किसी तरह 7500 रुपये की व्यवस्था हो सकी। इन पैसों को लेकर डॉक्टर ने ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद पेट में दर्द हुआ तो मरीज की हालत बिगड़ गई। जांच में पता चला पेट में सर्जिकल सामान छूट गया।

इस गंभीर आरोप के बाद अब यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा, "जिला चिकित्सालय,अमेठी में लापरवाही के चलते ऑपरेशन करने के बाद सर्जिकल ब्लेड पेट में भूलने संबंधी प्रकरण का संज्ञान में आने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अमेठी द्वारा मामले की जांच करने के लिए 3 चिकित्साधिकारियों की एक कमेटी गठित कर दी गई है। दोषी चिकित्सक के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने और जांच व उसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर भेजने के भी आदेश CMO अमेठी को दिए गए हैं।"

https://twitter.com/brajeshpathakup/status/1688532584169668608?t=aUB5ipAzczxiSCP5M0Vy7w&s=19

तीन सदस्यीय जांच कमेटी में इसमें गौरीगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. बी प्रसाद अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामप्रसाद, अमेठी के डॉ. देवेश तिवारी को शामिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं