राहुल व कांग्रेस को रोकना असंभव : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री - Smachar

Header Ads

Breaking News

राहुल व कांग्रेस को रोकना असंभव : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

राहुल व कांग्रेस को रोकना असंभव : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री


( शिमला ब्यूरो : गायत्री गर्ग ) प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि सत्यमेव जयते सत्य की जीत हुई है। उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल कांग्रेस, प्रदेश सरकार व कार्यकर्ताओं की तरफ से राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी व मलिकार्जुन खड़गे को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से विपक्ष की आवाज को दबाने का षड्यंत्र हुआ यह पूरे देश ने देखा है ।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने का प्रयास हुआ ,राजनीति से खत्म करने का प्रयास हुआ लेकिन न्यायालय ने सच की जीत का दरवाजा खोला है।उन्होंने कहा कि फिर से बुलंद आवाज संसद में सुनाई देगी। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में जिस प्रकार से राजनीतिक विरोधियों को प्रताड़ित करने का काम केंद्र की सरकार कर रही है, यह अपने आप में ऐसा रिकॉर्ड है जिसमें हर व्यक्ति को तंग करने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जननायक के तौर पर जनता की आवाज को उठाया है और अब एक जननायक के नाते कांग्रेस को मजबूत करते हुए आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस से कंधे से कंधा मिलाकर जननायक राहुल गांधी के साथ है ।उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इंडिया की आवाज बुलंद होगी। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों पर बात होगी।उन्होंने कहा कि सरकार जनता के मुद्दों और जवाब देने से भाग रही है।इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा व कांग्रेस नेता वीरेंद्र मनकोटिया भी उपस्थित रहे।


प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र में भाजपा नेतृत्व षडयंत्र से राहुल गांधी और कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की सरकार में अनेक प्रदेशों में और आने वाले समय में अनेक प्रदेशों में सरकार बनेगी। कांग्रेस मजबूत होकर उभरी है। मुकेश ने कहा कि राहुल गांधी व कांग्रेस को रोकना असंभव है हम सब मिलकर के आगे बढ़ेगे।

कोई टिप्पणी नहीं