फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायतों में तेंदुए की सच्चाई या अफवाह - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायतों में तेंदुए की सच्चाई या अफवाह

फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायतों में तेंदुए की सच्चाई या अफवाह 


( फतेहपुर :  वलजीत ठाकुर ) फतेहपुर हलके तहत पड़ती पंचायतों टकोली व घिरथा में आजकल खुंखार तेदुआ घूम रहा जिससे लोग ख़ौफ्जदा हैँ।हालांकी तेदुआ किसी ने देखा तक नहीं और यह अफवाह पुंचायतो के प्रत्येक् घर तक पहुँच चुकी है। बाबजूद इसके फिर भी जनता को सतर्क रहने की हिदायत बन विभाग के आला अधिकारियों द्वारा दी गई है।फतेहपुर हलके के पत्रकारों ने रविवार को इस मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए पंचायतों का दौरा किया।इस दौरान कंदौर पंचायत प्रधान मदन लाल का कहना की तेदुआ घूमने बारे लोगों से सुना गया है।उनका कहना की तेदुआ किसी ने देखा तक नहीं और न ही उसने किसी व्यक्ति, जानवर पर घातक बार किया, इसलिए फिलहाल इस बारे कुछ भी कहना सही नहीं है।उनका कहना की वन विभाग अधिकारियों को तेदुआ तलाश करने बारे जरूर प्रयास करना चाहिए।बन खंड अधिकारी ने तेदुआ घूमने बाली बात को अफवाह करार दिया और वन रक्षक ने माना की उसने भी ऐसी बात सुनी है।कुल मिलाकर इन पंचायतों में तेदुआ घूम रहा यह अफवाह या सच्चाई फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है।वरसात का मौसम होने के कारण जनता को सदैव सजग रहने की अधिक जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं