विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की प्रखंड स्तरीय बैठक देर शाम रविवार को हुई
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की प्रखंड स्तरीय बैठक देर शाम रविवार को हुई
बंगाणा :राजेश ठाकुर /
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की प्रखंड स्तरीय बैठक देर शाम रविवार को थानाकलां में जिला अध्यक्ष निर्मल ठाकुर की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।
बैठक की शुरुआत ओम के उच्चारण से हुई और हर हर महादेव व जय श्री राम के नारों के बीच बैठक का समापन हुआ।
बैठक में खण्ड स्तरीय इकाईयाँ बनाने पर विशेष चर्चा की गई, बैठक की शुरुआत में प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर द्वारा हिंदू समाज में फ़ैल रही कुरीतियों पर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई और कहा कि जब तक हम अपनी लडाई खुद नहीं लड़ेंगे तक तब हम इन कुरीतिओं से नहीं बच सकते हैं, आज समय आ गया है कि हम अपने समाज को मजबूत बनाएं और अपने धर्म का प्रचार प्रसार करें, जब तक हम अपने धर्म पर मजबूत नहीं रहते हैं तब तक हम अपने धर्म को अन्य धर्मों के अन्याय से नहीं बचा सकते हैं। हमें अपने बच्चों में सनातन धर्म के संस्कार देने ही होंगे और धर्म को बचाने के तरीकों से अवगत करवाना ही होगा। अपने बच्चों को मन्दिर में जाने की आदत डालो और हिंदू धर्म के ग्रंथो का ज्ञान करवाओ , जब तक हमें और अपने बच्चों को अपने ही धर्म का पूर्ण ज्ञान नहीं होगा तब तक हम अपने धर्म का संरक्षण करने में नाकामयाब रहेंगे और विदेशी ताकतें और मुस्लिम धर्म विशेष के लोग हम पर हावी होते रहेंगे।
बजरंग दल प्रखंड संयोजक राजकुमार मनकोटिया ने मंच पर अपने विचार साँझा किये और बताया कि भारत में आजकल धर्म विशेष के लोगों द्वारा हिंदू समाज में आतंक फैलाया जा रहा है जिसका उदाहरण हिमाचल में दिखा और हमारी हिंदू बेटियों को लव जिहाद के तहत फंसाकर उन्हें मौत की नींद सुला रहे हैं।
व्यापार जिहाद के अंतर्गत भी हमारे समाज में फेरियों के माध्यम से लूट घसूट की जा रही है और चोरियों की वारदातें भी बढ़ती जा रही हैं जिसके लिए कहीं न कहीं हम और हमारा समाज व् प्रशासन भी जिम्मेवार है।
अन्य राज्यों से फेरिवाले जाली आधार कार्ड बनवाकर हमारे ही क्षेत्रों में घूम रहे हैं और हमारी बहू बेटियों को अपना निशाना बना रहे हैं।
ताज़ा उदाहरण नूँह में हुए हत्याकांड पर बात की जाए तो भी यही लग रहा है कि विशेष समुदाय या कहें कि मुस्लिम विशेष लोगों द्वारा सब संचालित किया गया है और हमारे हिंदू समाज को विवश किया जा रहा है कि आतंक के माहौल में जिया जाए।
आज समय आ गया है कि हम अपने समाज को जागरूक करें और अपने घर परिवार से ही शुरुआत करें और अपने आस पास के भाई बहनों को भी जागरूक करें।
राजेश ठाकुर ने बताया कि बहुत जल्द खण्ड स्तरीय कार्यकारिणियां बनाने का कार्य कर दिया जाएगा और अपने धर्म विशेष को जागरूक करने व अपने धर्म की रक्षा पर विशेष बल दिया जाएगा।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष निर्मल ठाकुर, बजरंग दल प्रखंड संयोजक राजकुमार मनकोटिया, प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मुकेश ठाकुर, मोहित ठाकुर व् सेंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं