पौंगबाँध झील में पंचायत हाडा के राहुल की डूबने से हई मौत पर प्रशासन द्वारा दी गई फौरी राहत - Smachar

Header Ads

Breaking News

पौंगबाँध झील में पंचायत हाडा के राहुल की डूबने से हई मौत पर प्रशासन द्वारा दी गई फौरी राहत


 पौंगबाँध झील में पंचायत हाडा के राहुल की डूबने से हई मौत पर प्रशासन द्वारा दी गई फौरी राहत 


 फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /  पौंगबाँध झील में पंचायत हाडा के राहुल की डूबने से मौत हो जाने  पर फतेहपुर प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की फ़ौरी राहत पहुंचाई गई है।इस आशय की जानकारी देते हुए फतेहपुर एसडीएम विश्रुत भारती ने जनता से अपील करते हुए कहा की वरसात के मौसम में खड्ड,नालों और झीलों किनारे जाने से जनता सुरक्षा लिहाज से परहेज करे।स्मरण हो बटाहड़ी के साथ लगती पौंग बांध झील में सोमबार को राहुल का शव तैरते हुए लोगों को नजर आया था।राहुल अपने दोस्तों साथ घूमने के लिए घर से वाहर निकला था।इस बीच उसका शव पौंगबांध झील से वरामद होने की बात उसके परिवारजनों को समझ नहीं आ रही है।पुलिस इस मामले की जाँच करने में जुटी की मृतक पौंग बांध झील में आखिर कैसे पहुंचा।मृतक गरीब परिवार से संबंध रखता था,इसलिए जनता द्वारा प्रशासन से पुरजोर मांग की गई की पीड़ित परिवार को जल्द आर्थिक मदद पहुंचाई जाए।फतेहपुर प्रशासन ने जनता की मांग पर अमल करते हुए शोक संतप्त परिवार को 25 हजार रुपये की राहत राशि दी है।फतेहपुर प्रशासन द्वारा पटवारी को मृतक के घर भेजकर उक्त राहत राशि पहुँचाई गई।मृतक का परिवार इतना गरीब की उनके लिए बेटे का अंतिम दाह संस्कार करना भी आसान काम नहीं था।एसडीएम फतेहपुर का कहना की पीड़ित परिवार की इसके अलाबा भी हर सभव मदद की जाएगी।पौंग बांध झील में राहुल का शव मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है।इस झील में आए दिन युवक डूबकर मर रहे और सरकार द्वारा सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा है।युवक पौंग बांध झील किनारे पिकनिक मनाने के लिए आते और इस बीच वह नहाने के लिए उसमें उतर जाते हैं।झील का पानी गाद युक्त जो लोगों को पानी के अंदर की तरफ खींचने से लोगों की डूबने से मौत हो रही है।पौंग बांध झील को पर्यटन दृष्टि से बिकसित बनाने का एलान प्रदेश सरकार कर चुकी,मगर वावजूद इसके लोगों के डूबकर मरने का कर्म अभी तक थमा नहीं है।प्रदेश सरकार को चाहिए की पौंग बांध में 24 घंटे कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए जाएँ ताकि कोई झील में नहाने के लिए न उतर सके।

कोई टिप्पणी नहीं