बैजनाथ में नवी उम्मीद लेकर आए राहुल सिंह पठानिया
बैजनाथ में नवी उम्मीद लेकर आए राहुल सिंह पठानिया
( पालमपुर : केवल कृष्ण शर्मा )
समाजिक संस्था नवी उम्मीद ने मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें विधानसभा क्षेत्र की मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। संस्था के कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं शिक्षाविद् राहुल सिंह पठानिया ने भाग लिया और मातृशक्ति से जनसंवाद किया। माताएं बहनें कैसे आगे बढ़ें और विकसित भारतवर्ष के निर्माण मे कैसे अपना योगदान दे इसपर राहुल सिंह पठानिया जी ने अपने विचार व्यक्त किए।
राहुल सिंह पठानिया ने आगे कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे देश निरंतर आगे बढ़ रहा है और वो दिन दूर नहीं जब हम विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेंगे।
लेकिन इस सपने को साकार करने के लिए मातृशक्ति को आगे आना होगा। आत्मनिर्भर बनना होगा, उन्हें रोज़गार मांगने वाला नहीं अपितु रोजगार देने वाला बनना होगा और इसके लिए वो तन मन धन से संकल्पित हैं। अपने शब्दों को हक़ीकत मे तब्दील करते हुए राहुल सिंह पठानिया जी ने एक महिला मंडल को अगरबती के कारोबार शुरू करने के लिए अपनी तरफ से मशीन देने की घोषणा की।
बहरहाल नवी उम्मीद सामाजिक संस्था ने महिला सशक्तिकरण के लिए आगाज़ शानदार किया है और आशा है ये सफर आगे भी जारी रहेगा।
श्रेष्ठा ठाकुर ( नवी) की अध्य्क्षता मे आयोजित इस कार्यक्रम में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध जन सम्मिलित हुए जिनमें प्रसिद्ध समाजसेवी जीवन विज, कर्नल रंजीत सिंह , बलदेव राणा , विवेक अवस्थी जी, दुलो राम नाग जी, अश्वनी दीक्षित जी, अर्जुन शास्त्री , घनश्याम पुरोहित , कुलदीप रैना , संतोष शर्मा , रविंद्र, अमन सूद , अमित कपूर (मीतू) , सुरेंद्र राणा , हरनाम चौधरी , सविता शर्मा , मनोज महाजन , कुलदीप , शेष जोशी , गोपाल पाधा एवं कई गण मान्य गण उपस्थित हुए। राहुल सिंह पठानिया ने सभी का हृदय से आभार जताया एवं भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं