गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में श्री गणेश भगवान की मूर्ति की विराजमान - Smachar

Header Ads

Breaking News

गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में श्री गणेश भगवान की मूर्ति की विराजमान

गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में श्री गणेश भगवान की मूर्ति की विराजमान


प्रेम स्वरूप शर्मा (नगरोटा सूरियां):-जिला कांगड़ा के नगरोटा सूरियां के मैन बाजार स्थित प्राचीन भगवान शिव मंदिर में मंदिर के महंत सुखविंदर भारती की देख रेख में आज भद्रपद शुक्लपक्ष को श्री गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में श्री गणेश भगवान की मूर्ति बड़ी धूम धाम से आयोजित कार्यक्रम में विराजमान मंदिर में पुरी विधि विधान के पंडित गणेश शर्मा के द्वारा करवाई गई। स्थानीय महिला कीर्तन मंडली द्वारा समस्त नगरवासी से मिलकर संचालित इस वर्ष स्थानीय मंदिर में पहली बार आज गणेश चतुर्थी पर भव्य आयोजन का डोल धमाकों के साथ श्रद्धा और आस्था रखने वाली धार्मिक प्रेमियों ने इलाके में उससे पहले झांकी निकाल कर परिक्रमा भी की गई ।श्री गणेश भगवान का गुणगान करते हुए फिर इस मूर्ति को प्राचीन शिव मंदिर में विराजमान करवा दिया गया। मिली जानकारी अनुसार दस दिन तक चलने वाले आज विराजमान मूर्ती कार्यक्रम में रोज सुबह 10 से 12बजे और शाम को 8 से 10 बजे तक भजन कीर्तन किया जाएगा। फिर विधि विधान से पूजा अर्चना कर 28 तारीख को भक्त मंडली द्वारा इस मूर्ति को साथ लगते गज खड्ड में विसर्जन कर दिया जाएगा।


वॉइट :- पंडित दीपक शर्मा।


वाईट :- मोनिका शर्मा।

कोई टिप्पणी नहीं