राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा में कार्यरत
राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा में कार्यरत
चंबा : जितेन्द्र खन्ना / जीव विज्ञान प्रवक्ता श्री दीपक कुमार का चयन राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु किया गया है। यह जिला चम्बा के लिए एक गौरव का विषय है। राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 40 शिक्षकों ने उक्त पुरस्कार हेतु आवेदन किया था। जिसमें अंततः 10 शिक्षकों का चयन, शिक्षक पुरस्कार चयन समिति द्वारा पुरस्कार हेतु किया गया है।दिंनाक 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिमला में महामहिम राजयपाल हिमाचल प्रदेश के कर कमलों से सभी चयनित शिक्षकों को राजभवन में राज्य शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। ज्ञात रहे दीपक कुमार, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा में जीव विज्ञान के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं । इससे पहले दीपक कुमार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उदयपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खणी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । इससे पहले भी शिक्षण, अध्यापन, जीव विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस, नीट के महत्वकांक्षी विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग, मिशन कंपटीशन, परीक्षा मित्र, हर घर पाठशाला इत्यादि कार्यकलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहे हैं व विभिन्न संस्थाओं, जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित हो चुके हैँ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरु में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूरे जिला के अध्यापकों के आंकलन के बाद उन्हें बेस्ट टीचर के खिताब से नवाज़ा जा चुका है । दीपक कुमार ने कोविड काल के दौरान लगातार ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से विभिन्न सोशल मीडिया का उपयोग किया व विद्यार्थियों को लगातार विषय के साथ जोड़ के रखा ताकि उनमें क्रियात्मकता को कायम रखा जा सके व उनमें परांगतता लाई जा सके । इन्होंने चम्बा के एक केबल चैनल के माध्यम से वीडियो लेक्चर बनाए हैं ताकि इन लेक्चर के प्रसारण के द्वारा विद्यार्थी पढ़ सकें तथा कोई विद्यार्थी संसाधन के अभाव में पढ़ाई से वंचित न रह जाए व हर जरूरतमंद विद्यार्थी तक पहुंचा जा सके। "दीपक सर बायोफिलिक" के नाम से अपना यू-ट्यूब चैनल भी तैयार किया है, जिस पर वीडियो लेक्चर व नोट्स अपलोड किए जाते हैं ताकि सभी छात्रों के लिए वीडियो नोट्स उपलब्ध हों और चम्बा के बाहर के विद्यार्थी भी इसका लाभ उठा सकें ।
इनके द्वारा 10+2 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गयीं दो पुस्तकें बाजार में उपलब्ध हैँ । ये किताबें नीट के महत्वकांक्षी विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों व प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं के लिए लाभाकारी सिद्ध हो रही हैँ ।
कोई टिप्पणी नहीं