ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत


इंदौरा : अखिल शर्मा

इंदौरा- पुलिस चौकी कंदरोड़ी के अंतर्गत पड़ते कंदरोड़ी रेलवे ट्रैक पर रात 9 बजे ट्रेन की चपेट में आनें से व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, मौत इतनी दर्दनाक हुई है कि मृत व्यक्ति का शरीर का कुछ हिसा ट्रेन की चपेट मे आने से कट गया है लेकिन शकल पहचानने लायक है वही ट्रेन चालक ने दुर्घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी तो उन्होंने पुलिस चौकी कंदरोड़ी के हेडकांस्टेबल पवन कुमार को सूचित किया तो वह तुरंत कांस्टेबल विनोद कुमार सहित मौके पर पहुंचे और मृतक की तलाशी ली ,तलाशी के दौरान मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र नही निकला जिससे अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है,मृतक ने लाल रंग की कमीज व नीले रंग का पजामा पहना हुआ है, उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष है , पुलिस द्वारा CRPC की धारा 174 के तहत करवाई करते हुए मृत शरीर को पोस्टमोटम के लिए नूरपुर सिविल अस्पताल में जाया गया है जहां उसका पोस्टमॉटम करवाया जाएगा और उसके बाद शिनाख्त के लिए 36 घंटे मोर्चरी में रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं