चकलू राजनगर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत दो घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

चकलू राजनगर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत दो घायल

 चकलू राजनगर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत दो घायल

घर से कुछ ही दूरी पर साल नाला के समीप पेश आई घटना

संवाद सहयोगी


चंबा : जितेन्द्र खन्ना / चकलू राजनगर मार्ग रविवार दोपहर को एक दर्दनाक घटना पेश आई है। राजनगर के नजदीक साल नाला के पास कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य घायल हैं। मृतक की पहचान 18 वर्षीय राहुल ठाकुर पुत्र अंबिका सम्वाल गांव साल डाकघर चकलू तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है। जबकि 19 वर्षीय रोहित पुत्र गोविंद व 17 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र सुरेंद्र गांव साल डाकघर चकलू के रहने वाले हैं। घायल दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना रविवार को दिन में दो बजे के करीब पेश आई है। पुलिस की माने तो यह तीनों युवा घर से कार में सवार होकर राजनगर की तरफ आ रहे थे। लेकिन जैसे ही गाड़ी घर से कुछ ही दूरी पर साल नाला के करीब पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर सीधे डेम में समा गई। लेकिन गाड़ी सवार तीनों युवक रास्ते में ही गाड़ी से छिटक गए थे। हादसा ऐसी सुनसान जगह हुआ कि किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी। गाड़ी नीचे गिरने के बाद जब घायल युवकों ने जोर-जोर से आवाजें लगाई तब जाकर लोगों को घटना को लेकर पता चला। उसके तुरंत वाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहीं घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस के आने से पहले ही ग्रामीणों ने घायलों को घटनास्थल से सड़क तक पहुंचा दिया था। जहां से एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही वहां मौजूद लोगों के बयान भी कलमबद्ध किए। व मृतक युवक को लोगों के सहयोग से सड़क तक पहुंचाया। जहां से गाड़ी के माध्यम से मेडिकल कालेज चंबा लाया गया। मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि राहुल ठाकुर इकलौता बेटा था। ऐसे में इस घटना ने माता पिता का इकलौता चिराग छीन लिया है। बेटे की मौत के बाद माता पिता सहित स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

कोई टिप्पणी नहीं