सेवा का ईनाम:डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित हुए भजन सिंह जरियाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

सेवा का ईनाम:डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित हुए भजन सिंह जरियाल

 सेवा का ईनाम:डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित हुए भजन सिंह जरियाल 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

 थाना फतेहपुर के अधीन पुलिस चौकी रे के प्रभारी रविवार को शिमला डीजीपी डिस्क आवर्ड से समान्नित हुए प्राप्त जानकारी के अनुसार भजन सिंह जरियाल का क्षेत्र में बहुत ही उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उन्हें यह अवार्ड मिला है आप को बता दे कि इन्होंने पुलिस चौकी रे में अक्टूबर 2021 को अपना कार्यभार संभाला था इन्होंने एलएलवी, ओर एमबीए की हुई है ऐसे दबंग अधिकारी भजन सिंह जरियाल जिनको देख नशेड़ीयो के पसीने तक छूट जाते है वर्तमान समय की बात करें तो अबैध शराब का धंधा करने वालों का धंधा चौपट कर दिया है अबैध खनन करने वालो पर लगातार कार्यवाही अमल में लाई जा चुकी है और लाखों रुपये जुमाना भी लगाया जा चुका है यातायात नियमों की लोग पालना करते हुए नजर आ रहे है। इनके इस अच्छे कार्य को देखते क्षेत्र के लोग भी बहुत खुश है और इनके द्वारा किए हुए कार्य की लोगों ने सराहना की है अगर भजन सिंह जरियाल की कार्यशैली की बात करे तो इन्होंने मूल भावना के कार्य सामाजिक उत्थान, स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सभ्य एवम्ं शिक्षित समाज और जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण कर उच्च समाज का निर्माण करने के लिए अप ना बहुत अधिक योगदान दिया इसी के साथ ग्राम पंचायत रे , टटवाली, रियाली , नंगल, स्थाना आदि पंचायत के लोगों ने बधाई दी ।

कोई टिप्पणी नहीं