नूरपुर व ज्वाली में पुलिस ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर व ज्वाली में पुलिस ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा

नूरपुर व ज्वाली में पुलिस ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा 


पुलिस जिला नूरपुर द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16-17/11/ 23 को खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए । पुलिस थाना नूरपुर व ज्वाली के क्षेत्राधिकार में 15 चालान अवैध खनन के अधीन किए गए। जिसमें अवैध खनन मे शामिल खनन माफिया से 74,500 /- रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया गया ।

जिला पुलिस नुरपूर द्वारा साल 2023 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए । साल 2023 में दिनांक 17.11.23 तक अवैध खनन अधिनियम के अधीन 738 चालान किए गए हैं तथा अवैध खनन में शामिल 94 वाहनों को जब्त किया जा चुका है और आरोपियों से कुल 83,51,250/- रुपये जुर्माना बसूल किया गया है। इसके अलावा साल 2023 मे अवैध खनन अधिनियम के अधीन 07 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं तथा इन मुकदमों में अवैध खनन मे शामिल 35 वाहनों को जब्त किया गया है। भविष्य में जिला पुलिस नूरपुर का अवैध खनन के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं