नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने छठ पूजा के लिए निगम द्वारा की जा रही तैयारियों का लिया जायजा
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने छठ पूजा के लिए निगम द्वारा की जा रही तैयारियों का लिया जायजा
सहारनपुर : नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने छठ पूजा पर महिलाओं की सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष जोर देते हुए पुल पर लगे कैमरों को व्यवस्थित करने तथा महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए।
नगर निगम द्वारा मानकमऊ स्थित छठ पूजा घाट के नदी क्षेत्र में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर नदी में फैली पॉलीथिन, मालाएं व पुराने कपडे़ आदि की सफाई करायी और नदी के भीतरी क्षेत्र को समतल कराया गया। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने छठ पूजा के लिए निगम द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए नदी की सफाई पर संतोष जताया। उन्होंने छठ पूजा सम्पन्न होने तक घाट क्षेत्र में साफ सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था और बेहतर कराने को कहा।
कोई टिप्पणी नहीं