पुलिस ने लोधबां खड्ड में अबैध खनन में जुटे 8 बाहनों को जब्त कर मामला किया दर्ज ,
पुलिस ने लोधबां खड्ड में अबैध खनन में जुटे 8 बाहनों को जब्त कर मामला किया दर्ज ,
SP नूरपूर ने दी जानकारी
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ती लोधबां खड्ड में शुक्रबार को पुलिस ने अबैध खनन में जुटे 8 बाहनों को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है ।
इस बारे जानकारी देते हुए SP नूरपूर अशोक रत्न ने बताया पुलिस की टीम द्बारा अबैध खनन के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत आज लोधबां खड्ड में अबैध खनन में जुटे 4 टिप्पर ,एक जेसीवी ब तीन पोकलेन को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।
बताया अबैध खननकारियों के खिलाफ छेड़े गए अभियान को तब तक जारी रखा जाएगा ।
जब तक अबैध खननकारी अपनी अबैध गतिविधियों से तौबा नही कर लेते
कोई टिप्पणी नहीं