प्रान्त स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में रेनबो वर्ल्ड भवारना और सेंट पॉल की टीमें प्रथम - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रान्त स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में रेनबो वर्ल्ड भवारना और सेंट पॉल की टीमें प्रथम

 प्रान्त स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में रेनबो वर्ल्ड भवारना और सेंट पॉल की टीमें प्रथम

अध्यात्म-शिक्षा और खेल को अपनाकर नशे से दूरी बनाएं बच्चे : रमेश शर्मा


भारत विकास परिषद भवारना ने करवाई प्रान्त स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

भवारना

  पालमपुर : केवल कृष्ण /

भारत विकास परिषद भवारना शाखा द्वारा हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रान्त स्तरीय भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना में किया गया जिसमें भारत विकास परिषद की शाखा स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम रही टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना व कनिष्ठ वर्ग में सेंट पब्लिक स्कूल पालमपुर की टीमें प्रथम रहीं। वरिष्ठ वर्ग में विजन पब्लिक स्कूल द्वितीय व चाँद पब्लिक स्कूल पालमपुर तृतीय रहे जबकि कनिष्ठ वर्ग में रेनबो भवारना द्वितीय व ज्ञान ज्योति पब्लिक पठियार तृतीय रहे।

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध शिक्षाविद, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में सम्मानित पूर्व शिक्षक डॉ. रमेश शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में भारत विकास परिषद द्वारा स्कूली बच्चों के बौद्धिक विकास के संवर्धन के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। मुख्यतिथि ने बच्चों से अध्यात्म शिक्षा व खेल गतिविधियों में भाग लेने और नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने छात्रों एवं नागरिकों में अपने देश के इतिहास व संस्कृति की जानकारी के माध्यम से गौरव की भावना जागृत करने वाले परिषद के प्रकल्पों सराहना की। 

कार्यक्रम में उपस्थित रेनबो एजुकेशन सोसाइटी की निदेशिका मीनाक्षी कश्यप ने भी भारत विकास परिषद द्वारा बच्चों को सुसंस्कृत व संस्कारित बनाने वाले कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने स्कूल की ओर से सम्मानित अतिथियों को स्मृति स्वरूप फूलों के गमले भी प्रदान किये।

 प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप उपस्थित भारत विकास परिषद के उत्तर क्षेत्र 1 के क्षेत्रीय सचिव संस्कार गोपाल शर्मा ने जानकारी दी कि भारत को जानो कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के पंद्रह लाख बच्चे हर साल इस प्रतियोगिता में जुड़ते हैं। इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ व् कनिष्ठ वर्ग में प्रथम रही दोनों टीमें 10 दिसंबर को अमृतसर में आयोजित होने वाली क्षेत्र स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रान्त का नेतृत्व करेंगी। 

इस दौरान पुरुस्कार वितरण के समय बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित हो कर क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवी दीवान नागपाल और अश्वनी गोयल ने दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को प्रति टीम 2100 रुपए पुरस्कार स्वरूप भेंट किए।

भारत विकास परिषद के उत्तर क्षेत्र1 क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क मनोज रत्न, क्षेत्रीय सचिव सेवा कमल सूद, प्रांत महासचिव डॉ वीरेंद्र कौल, संयुक्त सचिव संजय सूद, संस्कार प्रमुख अनिल गुरुंग, मिडिया प्रभारी संजय सोनी, जिला कांगड़ा संयोजक प्रदीप सूद भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।  

इस कार्यक्रम में रेनबो स्कूल के प्रबंधक रवी जम्वाल, भवारना शाखा अध्यक्ष समीर अमिताभ, शाखा संयोजक रिपन सूद, सचिव पवन सरोत्री, कोषाध्यक्ष दीपक सूद, सम्पर्क प्रमुख सुदेश भागड़ा, सेवा प्रमुख सतिंदर सूद, वरिष्ठ सदस्य प्रशांत सूद, संस्कार प्रमुख अधिराज सूद, अन्य शाखाओं के पदाधिकारी, स्कुल स्टाफ व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं