श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश उत्सव शोभा यात्रा 23 फरवरी सुजानपुर में निकाली जाएगी। - Smachar

Header Ads

Breaking News

श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश उत्सव शोभा यात्रा 23 फरवरी सुजानपुर में निकाली जाएगी।

 श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश उत्सव शोभा यात्रा 23 फरवरी सुजानपुर में निकाली जाएगी। 


  सुजानपुर ( पंकज , अविनाश)श्री गुरु रविदास भवन कमेटी मोहल्ला शेखा सुजानपुर की बैठक प्रधान,पूर्व विधायक प्रधान जोगिंदर पाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि श्री गुरु रविदास महाराज जी के जन्मउत्सव संबंधी नगर सुजानपुर में 23 फरवरी को शोभा यात्रा, नगर कीर्तन गुरु रविदास मंदिर कमेटी शाहपुरी गेट 1:00 बजे से शुरू होकर श्री गुरु रविदास भवन मोहल्ला शेखा में समाप्त होगी । उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज जी का 647 वा प्रकाश दिवस 25 फरवरी को दिन रविवार को मोहल्ला शेखा में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें विशेष रूप से श्री श्री 108 स्वामी गुरदीप गिरि जी प्रवचनों अमृत वर्षा से संगतो को निहाल करेंगे इस मौके पर प्रधान जोगिंदर पाल, कामरेट देवराज, बलवंत राय, मुख्तियार चंद ,कैप्टन सवर्णदास, कैप्टन पृथ्वीराज ,सतपाल ,रमेश चंद ,बोदराज, राम सिंह थुडू राम ,शिवदयाल प्रिंसिपल, महेंद्र पाल ,करमचंद, अश्विनी कुमार, गुरदास मान, संसार चंद ,डॉक्टर जोगा सिंह राम सिंह ,तरसेम लाल ,रवि कुमार ,विनोद कुमार, मान सिंह कृष्ण लाल ,सूबेदार प्रेमनाथ, बख्शी राम, जगजीत सिंह गोपाल चंद्र , बचनीदेवी ,लता, संदेश कुमारी, सुदेश रानी कमलेश रानी, पुष्पा देवी आदि उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं