सिविल अस्पताल बटाला में विकलांगता प्रमाण पत्र और यूडीआई कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर - Smachar

Header Ads

Breaking News

सिविल अस्पताल बटाला में विकलांगता प्रमाण पत्र और यूडीआई कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर

 सिविल अस्पताल बटाला में विकलांगता प्रमाण पत्र और यूडीआई कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर

 23 फरवरी को दूसरा दिव्यांग कैंप सिविल अस्पताल बटाला में लगेगा


 बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर) सिविल अस्पताल बटाला में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में विकलांग प्रमाण पत्र और यू.डी.आई. कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।. इस शिविर के दौरान 17 एम.आर. 15 आर्थोपेडिक, 4 गुंगे बोले और 3 न्यूरो के सार्टिफिकेट बनाए गए।

 इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हरपाल सिंह एवं विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाॅ. हरप्रीत सिंह, डाॅ. मीनाक्षी और डॉ. मैत्री उपस्थित थे। इसके अलावा नर्सिंग सिस्टर परमजीत कौर, कंवलजीत कौर, आंगनवाड़ी वर्कर गुरविंदर कौर, डाटा एंट्री ऑपरेटर चरणजीच कौर और स्कूल टीचर नीतू शर्मा मौजूद रहीं।

 डॉ हरपाल सिंह ने बताया कि अगला विकलांग शिविर 23 फरवरी 2024 को सिविल अस्पताल बटाला में आयोजित किया जाएगा और लाभार्थी इस शिविर में आकर लाभ उठा सकते हैं, ताकि सरकारी योजनाओं को सुचारू रूप से लागू किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं