लंबित समय से लटकती आ रही मांगों को न पूरा करने के रोष में मल्टीपर्पज हेल्थ इंप्लाइज यूनियन 24 को सेहत मंत्री की कोठी का करेगी घेराव :-भूपेंद्र सिंह
लंबित समय से लटकती आ रही मांगों को न पूरा करने के रोष में मल्टीपर्पज हेल्थ इंप्लाइज यूनियन 24 को सेहत मंत्री की कोठी का करेगी घेराव :-भूपेंद्र सिंह
पठानकोट (पंकज , अविनाश शर्मा)मल्टीपर्पज हैल्थ इंप्लाइज यूनियन पंजाब के प्रदेश प्रधान कुलबीर सिंह और प्रदेश जनरल सेक्रेटरी जसविंद्र सिंह की अगुवाई में अपनी मांगों के संबंध में 24 फरवरी को पंजाब के सेहत मंत्री की कोठी का घेराव करने का ऐलान किया गया। इस संबंधी सिविल अस्पताल पठानकोट में संघर्ष की रणनीति तैयार करने हेतु जिले पठानकोट की मीटिंग माझा जोन इंचार्ज कंवलजीत सिंह और मल्टीपर्पज हैल्थ इंप्लाइज यूनियन पठानकोट के भूपिंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। जत्थेबंदी के वक्ताओं ने कहा कि लंबित समय से
लटकती आ रही मांगों को न पूरा करने के रोष में संघर्ष का बिगुल बजाया है और आने वाली 24 फरवरी को सेहत मंत्री पंजाब की पटियाला में कोठी का घेराव करने का फैसला किया जाएगा। इस संबंधी जिला स्तर पर ब्लाक वाइज ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों इस संबंध में एक मांग पत्र डायरेक्टर सेहत और परिवार भलाई पंजाब को दिया गया था। लेकिन विभाग द्वारा कैडर की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसके चलते सेहत कर्मियों की मुख्य मांगे मल्टीपर्पज कैडर का नाम बदलने, काटे गए सभी भत्ते बहाल करने, पदोन्नतियां समय पर करने, बंद पड़े ट्रेनिंग
स्कूल शुरू करने, सीनियरों की सूचि जारी करने, मेल , फीमेल बराबर कामों में भागीदार बनाने आदि मांग लंबे समय पर लटक रही है। जिन पर विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। यहां भूपिंद्र सिंह, राजिंद्र कुमार, जगननाथ, सुखदेव सिंह, हरप्रीत पाल, कंवलजीत सिंह, गोपिंद्र सिंह, सतनाम सिंह, सुरजीत कुमार, वरिंद्र कुमार, कुलविंद्र सिंह, अमित सैनी, हरविंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, जोबनप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, वरिंद्रजीत सिंह, यादविंद्र सिंह, सतविंद्र सिंह, परमजीत सिंह, सर्वजीत सिंह, बलदेव सिंह, परविंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं