चोरी के आरोपी अमृतपाल उर्फ मंगा को अदालत ने जेल भेजा
चोरी के आरोपी अमृतपाल उर्फ मंगा को अदालत ने जेल भेजा
अबोहर, 22 फरवरी (शर्मा/सोनू): नगर थाना 1 के प्रभारी नवप्रीत सिंह व एएसआई निर्मल सिंह ने चोरी के मामले में आरोपी अमृतपाल सिंह उर्फ मंगी पुत्र मिलखी सिंह वासी गली नं. 13 मोहन नगर अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी नवप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी से रिमांड के दौरान कुछ सामान बरामद हुआ है।
जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने जहागीर सिंह पुत्र मोहम्मद जलील गली नं.2 दुर्गा नगरी अबोहर के बयानों पर मुकदमा नं. 31 20.2.24 भांदस की धारा 457, 380 के तहत मामल दर्ज किया था।


कोई टिप्पणी नहीं