शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं का दो गुट आपस में ही भिड़े - Smachar

Header Ads

Breaking News

शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं का दो गुट आपस में ही भिड़े

शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं का दो गुट आपस में ही भिड़े 

किसान नेताओं को दो गुटों के बीच मतभेद को देखते हुए मंच के नीचे बैठे किसान नारेबाजी भी करने लगे।


आपको बता दें कि शंभू बॉर्डर अलग-अलग संघ के किसान नेता जुटे हुए हैं. बकायदा एक मंच बनाया गया है जहां से किसान नेता आंदोलन की रूपरेखा और सरकार के साथ होने वाली बातचीत के बारे में लोगों को बताते हैं. शाम को पंढेर भी इसी मंच पर चढ़कर किसानों को आंदोलने के बारे में जानकारी दे रहे थे, तभी दूसरे गुट के किसान नेता मंच पर चढ़ गए और तू-तू मैं-मैं करने लगे। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दीप सिद्धू गुट के नेताओं ने पंढेर को मंच से ही नीचे उतार दिया और स्टेज पर कब्जा कर लिया. कई नेता बीच-बचाव भी करते हुए नजर आए. हालांकि, दो गुटों में यह मतभेद किस बात को लेकर हुई, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. सूत्रों के मुताबिक, दीप सिद्धू संगठन पंढेर की कई बातों से सहमत नहीं है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दो दिनों के लिए सीजफायर का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि किसान अब दो दिनों तक प्रदर्शन नहीं करेंगे. पंढेर ने कहा कि कल और परसों शांति रहेगी. हम नीति बनाएंगे, परसों दोनों फोरमों की रणनीति लोगों के सामने रखी जाएगी उसके बाद आगे की प्लानिंग बनेगी. इस ऐलान के बाद शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान जस के तस वहीं पर बैठे रहेंगे। पंढेर ने कहा कि मौजूदा हालत को देखते हुए सरकार के साथ बातचीत जारी रखना ठीक नहीं है. इसलिए दो दिनों का विश्राम लेने का फैसला किया गया है उन्होंने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर हमारी कुछ लंगर की ट्रॉली रोकी गई है. सरकार की नियत सबसे सामने है. हमारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन था. अगर पंजाब सरकार हमें रोकती है तो हम उसको भी जवाब देंगे. अभी तक सरकार की ओर से पांचवें दौर की बातचीत के लिए कोई चिट्ठी नहीं आई है. अगर बैठक का बुलावा आएगा तो उस पर विचार किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं