आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाने का ऐलान,सर्वाइकल कैंसर का मुफ्त टीकाकरण - Smachar

Header Ads

Breaking News

आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाने का ऐलान,सर्वाइकल कैंसर का मुफ्त टीकाकरण

आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाने का ऐलान,सर्वाइकल कैंसर का मुफ्त टीकाकरण 


लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर का मुफ्त टीका लगाया जाएगा सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए भी सरकार टीकाकरण लेकर आई है। अपने दूसरे कार्यकाल के अंतिम बजट में आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाने का ऐलान किया है। लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयुष्मान योजना में अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और ASHA कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों का विकास भी किया जाएगा। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को हर साल पांच लाख तक के निशुल्क उपचार का लाभ दिया जाता है। इसके लिए देश में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत भर्ती होने से एक सप्ताह पहले से ही जांचों और डिस्चार्ज होने के बाद 10 दिन तक का खर्च दिया जाता है। कैंसर, गुर्दा रोग समेत कई गंभीर बीमारियों का इलाज भी इस योजना के तहत किया जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं