भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अब सड़कों पर उतर आया है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अब सड़कों पर उतर आया है।

 भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अब सड़कों पर उतर आया है। 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना / 

शुक्रवार को चम्बा इकाई के पदाधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग के परिधि गृह से आक्रोश रैली निकालकर मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। यह रैली परिधि गृह से आरंभ होकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। जहां सहायक आयुक्त उपायुक्त के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। महासंघ के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. डीके सोनी ने कहा हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश के करीब 5 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को उनके वेतनमान की बकाया राशि व 12 प्रतिशत महंगाई राहत की किस्तों में से किसी भी राशि को न दिए जाने पर प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि इस सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनरों को न दिवाली और न ही 25 जनवरी को उनकी देय राशि का किसी भी तरह से कोई घोषणा की। महासंघ के पालमपुर में गत 17 दिसंबर को आयोजित सम्मेलन में 11 अन्य संगठनों ने भाग लिया था, उस सम्मेलन में पेंशनरों की प्रमुख मांगों को लेकर सरकार को 26 दिसंबर को पंजीकृत पत्र भेजा गया था, जिसके माध्यम से एक महीनेे का नोटिस दिया गया था। यह अवधि 26 जनवरी को पूरी हो गई है। महासंघ अब अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने जा रहा है, जिस की सारी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी

कोई टिप्पणी नहीं