जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में शनिवार को करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में शनिवार को करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया

जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में शनिवार को करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


 चंबा : जितेन्द्र खन्ना / कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान और यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी ने विद्यार्थियों को विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां दी। अरविंद ने उन्हें विस्तार से समझाया कि कौन से विषय में पढ़ाई करने के बाद उन्हें कौन से क्षेत्र में नौकरी प्राप्त हो सकती है। मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स तथा कला संकाय में पढ़ाई करने के उपरांत नौकरी की संभावनाओं के बारे में बताया गया। अरविंद ने विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने और लक्ष्य प्राप्ति की ओर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। उन्होंने कहा क ि रोजगार से संबंधित जानकारी के लिए फेसबुक और यू-टयूब पेज डी.ई.ई. चम्बा पर लॉग इन करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि वे तनाव मुक्त होकर ही परीक्षा की तैयारी करें। तनाव लेने से आपकी क्षमता और प्रदर्शन दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी ने विद्यार्थियों को साक्षात्कारों का सामना करने के टिप्स दिए। साथ ही उन्हें विद्यार्थियों को श्रम एवं रोजगार विभाग और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों को करियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के आयोजन के लिए नवोदय स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कटोच ने जिला रोजगार अधिकारी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर नवमी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं