खाद्य सुरक्षा बिभाग ने फतेहपुर में लगाया जागरूकता शिबिर - Smachar

Header Ads

खाद्य सुरक्षा बिभाग ने फतेहपुर में लगाया जागरूकता शिबिर

 खाद्य सुरक्षा बिभाग ने फतेहपुर में लगाया जागरूकता शिबिर ,

दुकानदारों को रजिस्ट्रेशन करबाने को किया प्रेरित 


फतेहपुर : बलजीत  ठाकुर /

हाड़ा स्थित अंबेडकर भबन में शनिबार को खाद्य सुरक्षा बिभाग द्बारा एक दिबसीय प्रशिक्षण शिबिर का आयोजन किया गया ।

जिसमे बिभागीय अधिकारी डॉक्टर अभिषेक ठाकुर ने उपस्थित फतेहपुर ब हाड़ा के दुकानदारों को खाद्य प्रदार्थो की गुणबता बनाये रखने के निर्देश दिए ।

तो वहीं खाद्य पदार्थों के विक्रेता दुकानदारों को रजिस्ट्रेशन करबाने को प्रेरित किया ।

एक भेंटवार्ता में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक ठाकुर ने बताया खाद्य पदार्थों के विक्रेता दुकानदारों की दो तरह की रजिस्ट्रेशन होती है ।

बताया 12 लाख तक के टर्नओबर बाले दुकानदारों की रजिस्ट्रेशन की जाती है ।

जबकि 12 लाख से 20 करोड़ रु की टर्नओबर पर स्टेट लाइसेंस बनाया जाता है ।

बताया रजिस्ट्रेशन करबाने की प्रक्रिया बिभांग द्बारा ऑनलाइन कर दी गई है ।

अब दुकानदार किसी भी लोकमित्र केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करबा सकते हैं ।

इस मौके पर व्यापार मंडल प्रधान रजिंदर पठानिया ,सचिब सुशील कालिया ,भजन सिंह ,कालू शर्मा ,दर्शन सिंह ,सुशील ,ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं