फैक्ट्री के चौकीदार को मौत के घाट उतारने के मामले में तीन आरोपी बरी - Smachar

Header Ads

Breaking News

फैक्ट्री के चौकीदार को मौत के घाट उतारने के मामले में तीन आरोपी बरी

 फैक्ट्री के चौकीदार को मौत के घाट उतारने के मामले में तीन आरोपी बरी


अबोहर, 22 फरवरी (शर्मा/सोनू): जिला फाजिल्का के एडीशनल सैशन जज जगमोहन सिंह संघा की अदालत में बुर्जमुहार बाईपास के निकट मार्बल फैक्ट्री के चौकीदार को मौत के घाट उतारने के मामले में तीन आरोपी रिंकू पुत्र रामेश्वर, गोपाल पुत्र कृष्ण लाल उर्फ पप्पू प्रेमी, हरप्रीत सिंह उर्फ जोना पुत्र बलराज सिंह के वकील विवेक गुलबद्धर व राजिंद्र पाल सिंह एस.पी. व राकेश भठेजा ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पुलिस द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट विवेक गुलबद्धर व राजिंद्र पाल सिंह एस.पी. व राकेश भठेजा की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए तीनों आरोपियों रिंकू पुत्र रामेश्वर, गोपाल पुत्र कृष्ण लाल उर्फ पप्पू प्रेमी, हरप्रीत सिंह उर्फ जोना पुत्र बलराज सिंह को सबूतों के अभाव में बरी किया।

जानकारी अनुसार फैक्ट्री मालिक बलकरण सिंह पुत्र हाकम सिंह वासी डंगरखेड़ा के बयानों पर सदर थाना पुलिस ने मुकदमा नं. 71, 28.10.18 भांदस की धारा 302, 450 आईपीसी के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने रिंकू पुत्र रामेश्वर, गोपाल पुत्र कृष्ण लाल उर्फ पप्पू प्रेमी, हरप्रीत सिंह उर्फ जोना पुत्र बलराज सिंह को गिरफ्तार किया था।

कोई टिप्पणी नहीं