ऊना में चुनावी प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

ऊना में चुनावी प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

 ऊना में चुनावी प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित


ऊना आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जिला मुख्यालय ऊना में चुनावों से संबंधित जिला स्तरीय मास्टर टेªनर, एसैंबली स्तरीय मास्टर टेªनर, सेक्टर मैजिस्टेªट, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट टीम व व्यय निगरानी टीमों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनज़र जिला प्रशासन ऊना द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है अतिरिक्त उपायुक्त ने प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यशाला को गंभीरता से लें तथा इस दौरान अपनी सभी शंकाओं को स्पष्ट कर लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बार चुनावों में कुछ नए नियम व दिशा निर्देश लागू होते हैं इसलिए ऐसे अधिकारी व कर्मचारी जिन्होंने पूर्व में अनेकों बार चुनाव संबंधी ड्यूटी में हिस्सा लिया है उन्हें भी इस चुनाव प्रशिक्षण कार्यशाला में दी जा रही प्रत्येक जानकारी को ध्यानपूर्वक सुनने व समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का एक सशक्त लोकतांत्रिक देश है तथा स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव इसकी उन्नति का मूल आधार है। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी ड्यूटी किसी भी व्यक्ति का देश व लोकतंत्र प्रति सर्वाेच्च एवं महत्वपूर्ण कर्तव्य है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति चुनावी ड्यूटी को संपूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ करे।

प्रशिक्षण कार्यशाला में सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम विवेक महाजन ने चुनावों से संबंधित योजनाबद्ध प्रबंधन, संवेदनशील मतदान केंद्रों के बिषय में, सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम हरोली राजीव ठाकुर ने मतदान दल तथा मतदान दिवस पर प्रबंधन बारे, सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने ई-रोल व आदर्श चुनाव आचार संहिता, सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार ने ईवीएम व वीवीपैट व मतगणना तथा परिणाम घोषित करने वारे, तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर तथा नायब तहसीलदार निर्वाचन अजय कुमार शर्मा ने चुनावों के दौरान खर्च की निगरानी तथा एमसीएमसी के विषय में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस नरेंद्र कुमार ने स्वीप से संबंधित जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर विभिन्न उपमंडलों के सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम), नोडल अधिकारी, सहायक व्यय पर्यवेक्षक, फ्लाइंग सर्विलांस टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम के अलावा राजस्व, निर्वाचन तथा पुलिस विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं