आलंग महादेव शकुंतलम आश्रम उत्थान कमेटी के प्रधान ठाकुर अमन राणा ने 28 बार किया रक्तदान
आलंग महादेव शकुंतलम आश्रम उत्थान कमेटी के प्रधान ठाकुर अमन राणा ने 28 बार किया रक्तदान
पंचरुखी(ब्यूरो):- ठाकुर अमन राणा आलंग महादेव शकुंतलम आश्रम उत्थान कमेटी के प्रधान अपने जीवन में 28 बार रक्तदान कर चुके हैं।
हर 3 महीने बाद राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज टांडा में अपना रक्तदान कर।
आने वाले युवाओं को प्रेरणा देते हैं की हर परिवार के व्यक्ति का एक दायित्व है कि किसी न किसी तरह से लोगों की मदद के लिए आगे आए और ऐसे कार्य में मदद करें।।
क्योंकि इस अस्पताल में दिन में हजारों यूनिट जरूरतमंद व्यक्तियों को खून की आवश्यकता पड़ती है। इस बात को समझते हुए भविष्य के लिए हर एक व्यक्ति अस्पताल में जाकर खून देकर सबकी मदद करें।
रक्तदान महादान।
कोई टिप्पणी नहीं